×

Jalaun News: जालौन के कालपी तहसील में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया

Jalaun News: जालौन में लोक निर्माण विभाग के साथ पुलिस प्रशासन की टीम ने जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग पर बनी करीब 18 दुकानों के साथ अस्थाई मकानों को ध्वस्त कर दिया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 13 Feb 2025 7:55 PM IST
Jalaun News
X

police administration and PWD encroachment 18 shops and temporary houses(Photo: Social Media)

Jalaun News: जालौन में लोक निर्माण विभाग के साथ पुलिस प्रशासन की टीम ने जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग पर बनी करीब 18 दुकानों के साथ अस्थाई मकानों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमण कार्यों में हड़कंप मचा रहा, वहीं प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई का विरोध भी किया गया।

अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई

आपको बता दें कि कालपी तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर स्थित जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से अस्थाई मकान व दुकानें बना ली थीं, जिससे लोक निर्माण विभाग का रास्ता बाधित हो रहा था, इसको लेकर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण हटाने की हिदायत भी दी थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद गुरुवार को उप जिलाधिकारी सुशील कुमार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तहसीलदार के साथ पुलिस बल के साथ जोल्हूपुर से मदारीपुर तक अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की, उन्होंने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया, इस दौरान बुलडोजर ने 18 दुकानें व अस्थाई मकान ध्वस्त कर दिए, इस दौरान प्रशासन को विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण अतिक्रमण हटाने में कोई बाधा नहीं आई।

वहीं प्रशासन में कब्जा मुक्त कराया साथ ही लोगों को हिदायद दी, यदि दोबारा किसी प्रकार का अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इस दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story