TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को 11 बाइकों सहित गिरफ्तार किया गया
Jalaun News: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उरई कोतवाली तथा झांसी में उनके खिलाफ बाइक चोरी की घटनाओं के मुकदमे पंजीकृत थे, वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रवेश के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं
Jalaun News: जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है उनकी निशान देही पर 11 बाइकों को भी बरामद किया गया है जालौन के अलावा आसपास के जिलों से बाइकों को चोरी कर कर सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे वहीं पुलिस ने पांचो बहन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की वही वाहन चोरों के आपराधिक इतिहास भी तलाशा जा रहा है।दूसरी ओर पूरे मामले का खुलासा पुलिस लाइन में बने सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक ने किया।
पुरे मामले का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि उरई कोतवाली पुलिस, आटा पुलिस, एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने 5 शातिर चोर प्रवेश विश्वकर्मा उर्फ छोटू पुत्र पन्नालाल, निवासी कहराह थाना आटा, सूर्यांश, पांचाल उर्फ सूर्यपुत्र कुलदीप पांचाल निवासी खरका डकोर, आकाश राजपूत पुत्र धर्मपाल सिंह सुनहटा थाना आटा, राहुल पुत्र रमेश चंद्र निवासी चुर्खी बाईपास उरई अनूप कुमार पुत्र अजय बरार निवासी चुर्खी बाईपास उरई को गिरफ्तार किया है, उनकी गिरफ्तारी वाहन चेकिंग के दौरान झांसी कानपुर हाईवे पर संकट मोचन मंदिर के पास वन विभाग की नर्सरी के पास हुई है।
यह सभी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, जिनकी निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उरई कोतवाली तथा झांसी में उनके खिलाफ बाइक चोरी की घटनाओं के मुकदमे पंजीकृत थे, वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रवेश के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि सूर्यांश, आकाश, राहुल के खिलाफ चार-चार और अनूप के खिलाफ भी पांच मुकदमे पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्य शातिर बदमाशों की तलाश की जा रही है।