TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: पुलिस की गोकशी तस्करों से मुठभेड़, दो के पैरों में लगी गोली

Jalaun News:जालौन में देर रात अंतर्जनपदीय गोकशी तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई के दौरान दो गोकशी तस्करों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 14 Dec 2023 9:42 AM IST (Updated on: 14 Dec 2023 11:07 AM IST)
X

Jalaun Police encounter  (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में देर रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हुई। गोकशी तस्करों के साथ मुठभेड़ में दो तस्करों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

जालौन में देर रात अंतर्जनपदीय गोकशी तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई के दौरान दो गोकशी तस्करों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दो आरोपियों को भागते समय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध असला सहित गोकशी करने वाले औजार भी बरामद किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जालौन पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कोंच पुलिस एसओजी सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कोच कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर रोड पर रात्रि के समय वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक लोडर गाय लदी हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का पुलिस ने प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर लोडर सवार अंतर्जनपदीय गोकशी तस्करों ने पुलिस पर करने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव पक्ष करती हुई जवाबी फायरिंग की जिसमें फायरिंग करते हुए भाग रहे कल्ला पुत्र लियाकत उम्र 36 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच, मुन्ना उर्फ अफसर पुत्र नूर सफी उम्र 45 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, भाग रहे बदमाशों सईद पुत्र शहजाद उम्र 30 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच, सोनू पुत्र शहजाद उम्र 28 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से तमंचा कारतूस एवं गोकशी करने वाले औजार सहित चार गायों को बरामद किया गया है।

तस्करों के खिलाफ अभियान

वहीं क्षेत्रधिकारी कोच उमेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्जनपदीय गोकशी तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को चेकिंग के दौरान सफलता मिली है। इसमें कल्ला के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं तो वहीं दूसरे मुन्ना के ऊपर पांच मुकदमे दर्ज है। वहीं अन्य के खिलाफ अपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है। उचित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story