×

Jalaun News: जालौन पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल, बस इतनी सी बात पर कर दी थी हत्या

Jalaun News: पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मामले में जो हकीकत सामने आयी, उसे सुन सभी के होश उड़ गए। दरअसल 4 हजार 500 रुपये के लेनदेन में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी थी।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 20 Nov 2024 5:20 PM IST
Jalaun News: जालौन पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल, बस इतनी सी बात पर कर दी थी हत्या
X

Jalaun News (newstrack)

Jalaun News: जालौन में हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मामले में जो हकीकत सामने आयी, उसे सुन सभी के होश उड़ गए। दरअसल 4 हजार 500 रुपये के लेनदेन में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम दिया है।

बता दें कि मंगलवार की सुबह माधौगढ़ के बंगरा चौकी क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में युवक का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ मिला था। जिसकी शिनाख्त गौरव तिवारी निवासी गरेड़ना के रूप में की गई थी। शव के पास में बाइक एवं खून से सना पत्थर पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने पूरे मामले के खुलासा के लिए माधौगढ़ क्षेत्राधिकार राम सिंह यादव की नेतृत्व में माधौगढ़ प्रभारी निरीक्षक पप्पू यादव एवं एसओजी टीम को खुलासे के लिए लगाया था, जिसमें 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डा. दुर्गेश कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक गौरव तिवारी ने आरोपी गौतम द्विवेदी से दीपावली में 4500 रुपए उधार लिए थे, कल जब गौरव तिवारी बंगरा पहुंचा तो वहां पर गौतम मिल गया और रुपए को लेकर आपस में वाद विवाद हो गया। विवाद के दौरान उन्हें पुलिस दिखाई दी तो वह खेल मैदान के अंदर चले गए, जहां पर उनका विवाद होते समय गौरव का सिर वहां पर पड़े पत्थर से टकरा गया। उसके बाद गौतम द्विवेदी ने उसी पत्थर से उसकी सर कुचलकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपए का इनाम से नवाजा और कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करके सजा दिलाई जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story