×

Jalaun News: फायरमैन पुलिसकर्मी ने कमरे में लगाई फांसी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Jalaun News: जालौन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फायरमैन पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब उसके साथियों ने उसके शव को लटकते हुए देखा तो सभी हैरान रह गए।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 19 Feb 2025 4:34 PM IST
Jalaun News: फायरमैन पुलिसकर्मी ने कमरे में लगाई फांसी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
X

Jalaun News: जालौन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फायरमैन पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी सुबह जब उसके साथियों ने उसके शव को लटकते हुए देखा तो विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस क्षेत्राधिकार मौके पर पहुंचे जहां पर उन्हें जांच पड़ताल करने के बाद घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। वह भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। वही मृतक फायरमैन के परिजनों को भी सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आत्महत्या किन कारण से की है।

क्यों उठाया ऐसा कदम

जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र में फायर स्टेशन पर बुधवार की सुबह अफरा तफरी मच गई। स्टेशन पर तैनात फायरमैन कर्मी राजेश बाबू 55 निवासी दिबियापुर औरैया की तनाती कोच फायर स्टेशन पर थी। पिछले 1 साल पहले हुई थी। फायर स्टेशन के ऊपर बनी बैरक में रात के समय सोने के लिए गया हुआ था। इस दौरान रात में साफी का फंदा बनाकर जान दे दी। सुबह जब उनके सहयोगियों ने उनको लटकते हुए देखा तो तत्काल विभाग को सूचना दी। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर परिजनों को बुलाया गया। अंदर से बंद गेट को लॉक तोड़कर खोलकर अंदर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद शव को नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बताया जा रहा है कि पिता अपने पुत्र से परेशान रहता था इसलिए उसने एक कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story