×

Jalaun: 26 दिसम्बर से होगी बुंदेलखंड गाँव -गाँव, पांव -पांव यात्रा, शक्तिपीठ रक्तदांतिक से शुरू करेंगे यात्रा राजा बुंदेला

Jalaun News: दूसरे चरण की यात्रा शुरू करने के लिए उरई के सर्किट हाउस में उन्होंने वार्ता करते हुए कहा कि जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बनेगा तब तक वह अपना आंदोलन जारी रहेंगे।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 19 Dec 2024 6:04 PM IST
Jaluan News ( Pic- Newstrack)
X

Jaluan News ( Pic- Newstrack)

Jaluan News: जालौन पहुंचे बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दूसरे चरण की यात्रा शुरू करने के लिए उरई के सर्किट हाउस में उन्होंने वार्ता करते हुए कहा कि जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बनेगा तब तक वह अपना आंदोलन जारी रहेंगे। इसी के तहत दूसरे चरण की यात्रा जालौन की शक्तिपीठ रक्तदन्तिका से 26 दिसम्बर को शुरू करेंगे और 10 जनवरी को इसका समापन किया जाएगा। यात्रा को सफल बनाने के लिए वह कार्यकर्ताओं के बीच रूपरेखा बनाने के लिए आए हुए हैं।

जालौन के एक दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला उरई की नहर विभाग सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पर उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि बुंदेलखंड राज्य के लिए दूसरे चरण की यात्रा जनपद के रक्तदन्तिका शक्तिपीठ से 26 दिसम्बर को शुरू करेंगे पहले चरण की यात्रा ललितपुर झांसी में उनकी पूरी हो चुकी है यात्रा का उद्देश्य है बुंदेलखंड राज्य निर्माण करने के लिए सरकार को बाध्य करना। बुंदेला ने कहा कि जब तक बुंदेलखंड राज नहीं बनेगा तब तक बुंदेलखंड का विकास संभव नहीं है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर से बुंदेलखंड का विकास नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ की आबादी में आज तक एयरपोर्ट बनकर तैयार नहीं हो सका।

जबकि यहां पर खनिज सम्पदा का अपार भंडार है उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने कहा कि अब आंदोलन सड़क का नहीं रहा है अब आंदोलन गांव-गांव में जाकर सरपंच प्रधानों पढ़े-लिखी नागरिकों नौजवानों के बीच जाकर हमारा लक्ष्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे एवं बुन्देलखण्ड पृथक राज्य का विचार एवं इसका महत्व लोगों को समझाये जा सके जिससे बुंदेलखंड राज्य की आवाज को बुलंद हो सके। जब तक सरकार आकर बात नहीं करेगी तब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बनेगा बुंदेलखंड हर बुंदेलखंडी की मांग है। इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार भी यह बात समझेगी। अलग राज्य बनने पर बुँदेलखण्ड भारत का मुकुट बनेगा। इस यात्रा का संचालन डॉ आश्रय सिंह करेंगे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story