×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर से 18 लाख की चोरी, तिजोरी तोड़कर ले गए जेवरात

Jalaun News: मंगलवार की रात उनके घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी तिजोरी तोड़कर उसमें रखे करीब 17 लाख के सोने चांदी के आभूषण व 77000 की नकदी पार कर दी।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 28 Nov 2024 9:14 AM IST
Jalaun News: रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर से 18 लाख की चोरी, तिजोरी तोड़कर ले गए जेवरात
X

जालौन में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर से 18 लाख की चोरी  (photo: social media)

Jalaun News: जालौन की डकोर कोतवाली में उसे समय हड़कम्प मच गया जब रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर से करीब 18 लाख की चोरी की घटना सामने आई। परिजन जब सो कर सुबह जगे और उन्होंने कमरे में बिखरा हुआ सामान, ताला टूटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना के बाद औरतों के रोने की आवाज सुनकर आसपास एवं मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार जालौन की डकोर कोतवाली में सुबह-सुबह हड़कंप मच गया, जब चोरों द्वारा लाखों की चोरी की घटना की सूचना आयी। बताया जा रहा है कि कुसमिलिया गांव निवासी जनक राजपूत रिटायर्ड पुलिस कर्मी है। मंगलवार की रात उनके घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी तिजोरी तोड़कर उसमें रखे करीब 17 लाख के सोने चांदी के आभूषण व 77000 की नकदी पार कर दी। सुबह जब परिजन सोकर जागे तो बिखरा सामान व तिजोरी का ताला टूटा हुआ देखा और उसमें रखे जेवर नगदी गायब देख उनके होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

जांच पड़ताल शुरू

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने बताया कि चोर घर के पीछे के रास्ते से घुसे थे और कमरे में ही तिजोरी तोड़कर उसमे रखें सोने चांदी के सामान को चोरी कर ले गए हैं। चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है । मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सर्दी शुरू होने के बाद चोरियों का भी सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story