×

Jalaun News : सड़क हादसे में पाल महासभा के जिला महामंत्री की मौत, बाइक से अपनी दुकान पर जा रहे थे

Jalaun News: जालौन के किऊराई कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां गांव कैथेरी निवासी 56 वर्षीय प्रयाग नारायण पाल प्रतिदिन की तरह शहर के कोंच बस स्टैंड स्थित अपनी डेयरी पर आ रहे थे।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 7 Jan 2025 6:14 PM IST
Jalaun News : सड़क हादसे में पाल महासभा के जिला महामंत्री की मौत, बाइक से अपनी दुकान पर जा रहे थे
X

सड़क हादसे में पाल महासभा के जिला महामंत्री की मौत, बाइक से अपनी दुकान पर जा रहे थे (social media)

Jalaun News : जालौन में कानपुर झांसी हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां गांव से बाइक पर अपनी दुकान पर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर फेंका गया और घायल हो गया हादसे से दहशत फैल गई वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हादसे के बाद चालक डीसीएम छोड़कर मौके से फरार हो गया हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार जालौन के किऊराई कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां गांव कैथेरी निवासी 56 वर्षीय प्रयाग नारायण पाल प्रतिदिन की तरह शहर के कोंच बस स्टैंड स्थित अपनी डेयरी पर आ रहे थे। वह घर से बाइक से निकले थे, जैसे ही बाइक झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम बड़ागांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक डीसीएम छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मोबाइल व कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मौके पर पहुंचे बेटे वीरेंद्र व वीरेश ने बताया कि उनके पिता पाल महासभा के जिला महासचिव थे और वह रोजाना गांव से अपनी डेयरी पर आते थे। शाम को डेयरी बंद कर घर चले जाते थे। उनकी पत्नी भूरी देवी का भी उनकी मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। मेडिकल चौकी प्रभारी बृजेश कुमार ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही डीसीएम को कब्जे में लेकर फैक्ट्री एरिया चौकी पर खड़ा कर दिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story