TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन में सड़क सुरक्षा के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान
Jalaun News: जालौन में सड़क सुरक्षा के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान जिसमें लोगों को वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने की अपील की गई ।
Jalaun News: जालौन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने की अपील की गई वही खास तौर पर किसानों को जागरूक करते हुए उप संभागीय अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि किसान ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्राली में रिफ्लेक्शन ना होने की वजह से हद से ज्यादा होते हैं तो वह अपने ट्रालियों में रिफ्लेक्टर रेडियम पट्टी अवश्य लगे खास तौर पर सर्दियों में कोहरे की वजह से हादसों की संख्या बढ़ जाती है। वही बाइक कार या अन्य वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
जालौन की कोंच गल्ला मण्डी में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमे ज्योति सिंह, उप जिलाधिकारी कोंच व राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-।) जालौन की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा व कोहरे के दृष्टिगत ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर टेप लवाये गये व उपस्थित सभी वाहन स्वामियों व चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए यातयात नियमों के प्रति जागरुक किया गया व सुरक्षित परिवहन करने की सलाह दी गयी। साथ ही उनसे यह भी अपील की गयी कि वह नशे की हालत में वाहन का संचालन न करें व टैक्टर-ट्राली में सवारियाँ न ढोयें व बिना एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट के वाहनों का संचालन न करें, अन्यत्र जगहों पर अपने वाहन को खड़ा न करें जिससे सड़क दुघर्टनाओं से बचा जा सके।
साथ ही गल्ला मण्डी व्यापार संघ के पदाधिकारियों/व्यापारियों दिनेश चन्द्र अग्रवाल (अध्यक्ष), विजल अग्रवाल (महामंत्री), सोनू कुमार (सचिव), अखिलेश बबेले, उमाचरण कुशवाहा, राहुल कुमार (इंस्पेक्टर), जाहिद भाई (सभासद) व सामाजिक संस्था सद्भावना एकता मंच के सदस्य प्रिंस, सामाजिक कार्यकर्तायों के साथ बैठक की गयी उनसे अपील की गयी कि वह सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें व गल्ला मण्डी में आने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों के वाहन स्वामियों/चालकों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें, जिसमें उपस्थित सभी जनों द्वारा वचन दिया गया कि वह पूर्ण निष्ठा से उक्त कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करेेंगे। अन्त में राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-।) ने यातायात नियम का पालन करने की अपील की।