×

Jalaun News: समाजसेवी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

Jalaun News: जालौन के गांव हरदुआ में समाजसेवी एवम पूर्व बार संघ अध्यक्ष सूरज सिंह द्वारा 14 गांव के करीब 1200 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये गए।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 25 Dec 2024 4:53 PM IST
Jalaun News (Pic- Newstrack)
X

Jalaun News (Pic- Newstrack)

Jalaun News: जालौन सर्दी का सीजन शुरू होने के बाद समाजसेवियों द्वारा जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किये जाते हैं। इसीक्रम में जालौन के गांव हरदुआ में समाजसेवी एवम पूर्व बार संघ अध्यक्ष सूरज सिंह द्वारा 14 गांव के करीब 1200 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिले के सांसद ने भी लोगों को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि समाजसेवी द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। इससे कार्य से जरूरतमंद को मददगार सबित होती है । गरीबों की जितनी भी मदद करो वह हमेशा काम ही रहती है इसलिए समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करते रहना चाहिए यह भी एक बड़ा पुण्य का काम है

बतादें कि जालौन के हरदुआ गांव निवासी सूरजसिंह यादव बार संघ अध्यक्ष भी रहे हैं। जिनके द्वारा पिछ्ले 12 वर्षो से अपने पिता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन कर गरीबो को भोजन कराकर कम्बल वितरित किये जाते हैं। इस वर्ष भी समाजसेवी द्वारा गांव में कार्यक्रम का आयोजन कर कम्बल वितरित किये गए। आसपास के 14 गांव के करीब 1200 लोगों को समाजसेवी द्वारा कम्बलों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिले के सांसद ने भी लोगों को कम्बलों का वितरण किया।कम्बल पाकर जरुरतमंदो के चेहरों पर मुस्कान आ गई।समाजसेवी सूरज सिंह ने बताया कि वह अपने पिता की पुण्यतिथि पर पिछले 12 वर्षों से कम्बलों का वितरण करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी उन्होंने आसपास के 14 गांव के करीब 1200 जरुरतमंदो को भोजन कराकर कम्बल वितरित किये हैं। किसी जरूरतमंद की मदद करना बहुत ही पुण्य का काम है। सभी को जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिए।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story