×

Jalaun News: स्पीड में बाइक चला रहा था हो गया हादसा, पेड़ से टकराने के बाद गिरा तो उठा नहीं

Jalaun News: रात का समय होने के कारण शव मौके पर ही काफी देर तक पड़ा रहा। पुलिस गश्त टीम को मौके पर बाइक की लाइट जलती दिखी तो पुलिस ने मौके की पड़ताल की तो कमलेश का शव पड़ा मिला।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 4 Nov 2024 4:17 PM IST
Jalaun News
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होने से खंदक में चली गई। जिससें बाइक पेड़ से टकरा गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक रिश्तेदारी में शामिल होने गया था। वह वापस लौट रहा था। हादसे से घर में मातम पसरा हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेता निवासी कमलेश अहिरवार उर्फ करन (30) पुत्र सीताराम जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम खनुआ में अपनी रिश्तेदारी में होने गया हुआ था। देर रात वापस अपने घर के लिए बाइक से लौट रहा था, तभी कोंच-जालौन मार्ग पर ग्राम भेंड़ के पास पड़ने वाली मोड़ पर उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधी खंदक में जाकर पेड़ से टकरा गई जिसमें बाइक सवार कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई।

रात का समय होने के कारण शव मौके पर ही काफी देर तक पड़ा रहा। पुलिस गश्त टीम को मौके पर बाइक की लाइट जलती दिखी तो पुलिस ने मौके की पड़ताल की तो कमलेश का शव पड़ा मिला। कोतवाल अरुण कुमार राय भी मौके पर पहुचे गए और पुलिस ने उसकी जेब में पड़े मोबाइल से नंबर निकालकर परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मजदूरी करता था और उसके दो बेटे हैं। सूचना के बाद घर मे कोहराम मच गया। कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि पुलिस गश्त के दौरान बाइक की जलती लाइट से जानकारी हुई है। मोड़ पर कंट्रोल न होने से बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story