Jalaun News: जालौन में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

Jalaun News: हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ।

Afsar Haq
Published on: 11 April 2025 7:01 PM IST
Jalaun News: जालौन में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में कानपुर झांसी हाईवे पर हाईवे पर काम करने जा रहे कर्मियों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर कर घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचलते हुए आगे निकल गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है वहीं मृतक के परिजनों को सूचना लगते ही घर में कोहराम मच गया जहां पर रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार आता थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे टोल प्लाजा के नजदीक औरैया जिले के लोहियापुर गाँव निवासी गुरमीत पुत्र इंद्रपाल सिंह सेंगर उम्र 20 वर्ष स्टार ओरेडम कम्पनी की ओर से हाइवे पर साफ सफाई का काम करता था। शुक्रवार को वह अपने साथी कर्मी धर्मेंद्र निवासी अमरोरा के साथ टोल से आटा की ओर आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

इससे दोनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े। ट्रैक्टर चालक ने गुरमीत का सर कुचलते हुए निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची आटा पुलिस ने घायल धर्मेद्र को एम्बुलेंस से उरई भरी कराया। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो घर मे मातम छा गया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story