TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News : छात्रा काजल अहिरवार बनीं एक दिन की डीएम, फरियादियों की सुनी समस्याएं

Jalaun News : जालौन में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के अंतर्गत जिलाधिकारी ने शहर के एक कॉलेज की छात्रा को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 15 Oct 2024 5:37 PM IST
Jalaun News : छात्रा काजल अहिरवार बनीं एक दिन की डीएम, फरियादियों की सुनी समस्याएं
X

Jalaun News : जालौन में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के अंतर्गत जिलाधिकारी ने शहर के एक कॉलेज की छात्रा को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया। इस दौरान कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। एक दिन की डीएम बनी छात्रा ने कहा कि उनका सपना है कि वह भी बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करें। साथ ही महिलाओं को जागरूक करने का काम करेंगे, जिससे समाज में बराबर की हिस्सेदारी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

जालौन में प्रदेश सरकार के विशेष अभियान मिशन शक्ति के तहत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को छात्रा काजल अहिरवार को प्रतीकात्मक रुप से एक दिन के लिए जिलाधिकारी के रुप में जिले की कमान सौंपी गई। जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठनेे के पश्चात छात्रा काजल अहिरवार ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी के पद एवं दायित्वों के निर्वहन की सीख ली। साथ ही अफसर बनी छात्रा ने फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं शिकायतों के निस्तारण केलिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

डीएम की कुर्सी पर बैठकर हो रहा गर्व

प्रतीकात्मक रुप से एक दिन की जिलाधिकारी काजल अहिरवार ने कहा कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनना चाहती हैं। उन्होंने अपने मनोविचार साझा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। इस दौरान छात्रा काजल अहिरवार ने संदेश के माध्यम से बताया कि मैं भी बड़े होकर जिलाधिकारी बनना चाहती हूं। मैं अपनी बहनों से अपेक्षा करती हूं कि वह भी पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर आसीन होकर समाज, देश व महिलाओं और बच्चों की सेवा करें, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकें।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत सांकेतिक तौर पर एक दिन की जिलाधिकारी के रूप में बालिका को जिम्मेदारी सौंपने का सिर्फ यही उद्देश्य है कि बालिकाओं, महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी हो, वे अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए पूरी मजबूती के साथ आगे आएं ताकि शासन की मंशा के अनुरूप सशक्तिकरण की प्रक्रिया को गति दी जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार भी मौजूद रहे।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story