×

Jalaun News: गन्ना विकास मंत्री संजय गंगवार ने कहा- बक्शे नहीं जाएंगे सम्भल हिंसा के दोषी

Jalaun News: उत्तर प्रदेश में माननीय योगी जी की सरकार है यहां की जनता अमन और शांति चाहती है जो भी प्रदेश का माहौल बिगड़ने का काम करेंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 26 Nov 2024 4:49 PM IST
Jalaun News
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन पहुंचे यूपी सरकार के गन्ना विकास मंत्री संजय गंगवार का सम्भल हिंसा को लेकर बड़ा बयान सामने आया। मंत्री का कहना है कि सम्भल हिंसा के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वह चाहे सांसद य विधायक हो एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं महाराष्ट्र व यूपी चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर उन्होंने मतदाताओं का आभार जताते हुए इस जीत को जनता की जीत बताया।

बतादें कि यूपी सरकार के गन्ना विकास मंत्री संजय गंगवार जालौन के कोच तहसील क्षेत्र में आयोजित श्रीराम कथा महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे। कथा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एमएलसी द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में शामिल होने वह रवा गांव आये हैं। वहीं उन्होंने सम्भल हिंसा को लेकर कहा कि हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में एक सांसद पर हुई एफआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि हिंसा का कोई भी दोषी हो उसे सजा जरूर मिलेगी।

वही कहा है कि उत्तर प्रदेश में माननीय योगी जी की सरकार है यहां की जनता अमन और शांति चाहती है जो भी प्रदेश का माहौल बिगड़ने का काम करेंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं महाराष्ट्र व यूपी चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि यह जीत पार्टी कि नहीं उन मतदाताओ की जीत है जिन्होंने हमपर भरोसा जताया है।वहीं अखिलेश यादव द्वारा चुनाव में गड़बड़ी के आरोप पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की झूठ की दुकान बंद हो चुकी है। जनता उन्हें चुनाव दर चुनाव जबाव दे रही है। अखिलेश यादव ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया है और अब जनता समझ चुकी है। और उनकी झूठ की दुकान बंद होने जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story