×

Jalaun News: टैंकर चालक को आई झपकी, अनियंत्रित होकर कानपुर झांसी हाईवे पर पलटा टैंकर, तीन घायल

Jalaun News: बुधवार की रात आटा थाना से चंद कदम दूर कानपुर की ओर से आ रहा था एक टैंकर। तभी चालक को नींद आने की वजह से बीच हाइवे पर पलट गया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 9 Jan 2025 1:35 PM IST
Jalaun News: टैंकर चालक को आई झपकी, अनियंत्रित होकर कानपुर झांसी हाईवे पर पलटा टैंकर, तीन घायल
X

अनियंत्रित होकर कानपुर झांसी हाईवे पर पलटा टैंकर  (फोटो: सोशल मीडिया )

Jalaun News: जालौन में कानपुर झांसी हाईवे पर रात में उस समय दहशत फैल गई जब केमिकल से भरा हुआ टैंकर चालक को नींद की छपकी आने से टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक सहित तीन लोग टैंकर की केबिन में फंसकर घायल हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर बहने लगा जिससे लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटवा कर यातायात बहाल कराया, वही हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टला।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात आटा थाना से चंद कदम दूर कानपुर की ओर से आ रहा था एक टैंकर। तभी चालक को नींद आने की वजह से बीच हाइवे पर पलट गया। हादसे में जिला आंबेडकर नगर के विस्वा चितवन निवासीगण चालक उमाशंकर यादव, परिचालक मोनू तिवारी, साथी विनोद तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीन घंटे तक मार्ग बाधित रहा

टैंकर से केमिकल का रिसाव होता देख वहां मौजूद लोग दूर भागने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आटा पुलिस ने तुंरत टैंकर में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला, एनएचएआई की एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। वही टेंकर को क्रेन द्वारा तत्काल हटवाया गया। पुसिल ने तत्काल तीन अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर बुलाई। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह हादसा देख उन्हें जयपुर हादसे की याद आ गई। हादसे से तीन घंटे तक कानपुर से झांसी जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने रूट डायवर्ट किया और वाहनों को निकाला गया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story