×

Jalaun News: भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 11 Jan 2025 5:29 PM IST
Scorpio goes uncontrolled and seriously injures seven people
X

स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी सात लोग गंभीर रूप से घायल- (Photo- Social Media)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में एक बड़ा हादसा देखने को मिला जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें बैठी सात सवारियां फंसकर बुरी तरह घायल हो गई। हादसे से सड़क पर दहशत फैल गई। चीख पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।दूसरी ओर सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कार से निकाल कर है। एंबुलेंस की मदद से सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे की जानकारी परिजनों को लगता ही वह भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पलटी

जानकारी के अनुसार जालौन के थाना डकोर मे गांव के पास बड़ा हादसा देखने को मिला जहां शनिवार को एक होटल के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित हो गई और करीब तीन पलटी खाकर पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में सात लोग घायल

हादसा होते ही सड़क पर हड़प्पा मच गया चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कार में फंसे डकोर गांब निवासी सुजीत यादव 35, संदीप 25, वशी 17, राज 16, अंश 16 अगनेंद्र उर्फ बीबू 28 और नितिन 25 घायल हो गए।

हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा जहां पर उनका इलाज चल रहा है। परिजनों को जब हादसे की जानकारी लगी तो वह भी राज की मेडिकल कॉलेज पहुंचे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story