×

Jalaun News: जालौन में आमने-सामने दो बाइकों की भिडंत में तीन घायल, दो की हालत गंभीर

Jalaun News: हादसे के बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवारों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 13 Jan 2025 6:41 PM IST
Three injured, two in critical condition in head-on collision of two bikes in Jaloun
X

जालौन में आमने-सामने दो बाइकों की भिडंत में तीन घायल, दो की हालत गंभीर- (Photo- Newstrack)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में एक सड़क हादसे में दो बाईकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर पूरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवारों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । हादसे की सूचना लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार जालौन के रामपुरा थाना अंतर्गत माधौगढ़ रोड पर दोपहर लगभग 12:00 बजे दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई जिसमें तीन नवयुवक घायल हो गए। प्रदीप पुत्र दुर्गा प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी खुटैला थाना कैलिया अपनी हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 04 XM 0318 से शादी के कार्ड बांटने रामपुरा की ओर जा रहा था।

दोनों मोटरसाइकिले आमने-सामने टकरा गईं

शिवम पाल पुत्र राकेश पाल उम्र 18 वर्ष व हिमांशु पुत्र सुभाष विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासीगण जगम्मनपुर थाना रामपुरा अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल UP 92 AK 7112 से माधौगढ़ की तरफ जा रहे थे उसी समय काली पेट्रोल पंप के आगे कस्बा रोड के पास दोनों मोटरसाइकिले आमने-सामने टकरा गईं।

जिसमें बाइक सवार तीनों नव युवक घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा गया जहां प्रदीप निवासी खुटैला व शिवम पाल निवासी जगम्मनपुर की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर किया गया है ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story