TRENDING TAGS :
Jalaun News: अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, कई घायल
Jalaun News: हमीरपुर-कालपी हाईवे स्थित जोल्हूपुर मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा हादसा कोटरा उरई सड़क पर हुआ जहां ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।
Jalaun News: जालौन में दशहरे के पर्व पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पर ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है।
मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया
जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र हमीरपुर-कालपी हाईवे स्थित जोल्हूपुर मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की
जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के मटरा गांव में नवरात्र के पर्व पर सोमवार को भंडारा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गांव के ही तीन युवक अपनी कार से शामिल होकर कालपी लौट रहे थे, जैसे ही उनकी कार जोल्हुपुर मोड़ के पास पहुंची, तभी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार आशीष शुक्ला (32), जबकि कार में बैठे उसके साथी गल्ला व्यापारी बाबू सिंह यादव (35) की मौत हो गई, वहीं तीसरा साथी कृष्णपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभाओं को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे सेंटर रेफर कर दिया गया, वहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया वहीं दूसरा हादसा कोटरा उरई सड़क पर मिट्टी भरकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्ती की ट्राली मिट्टी से भरी ट्राली सड़क पर पलट गई जिसमें बैठे युवक की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराकर यातायात बहाल कराया। वहीं पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।