×

Jalaun News : झांसी मेडिकल हादसे में दिवंगत नवजात शिशुओं को केंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि

Jalaun News: उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की, साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहतर कदम उठाने की मांग की।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 18 Nov 2024 8:12 PM IST
Jalaun News : झांसी मेडिकल हादसे में दिवंगत नवजात शिशुओं को केंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि
X

Jalaun News (Newstrack)

Jalaun News: झांसी मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों हुई आगजनी की दुखद घटना में 11 नवजात शिशुओं की मौत से हर कोई आहत और स्तब्ध है। कस्बे के विभिन्न संगठन मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर मृतक नवजात शिशुओं को श्रद्धांजलि दी गई। वही समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से घटना की जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की, साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहतर कदम उठाए जाने की मांग की।

आपको बता दें कि झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें 11 बच्चों की चल बसने से दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे की खबर सुनकर हर व्यक्ति व्यथित था और परिजनों की संवेदना नवजात बच्चों के परिजनों के साथ थी। इसी क्रम में सोमवार देर शाम नगर की दर्पण जन कल्याण समिति से जुड़े सदस्यों और आम लोगों ने चंदकुआं स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर मृतक नवजात शिशुओं को श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने शिशुओं की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की, साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहतर कदम उठाने की मांग की।

नवजात बच्चों को श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ. मृदुल दांतरे, अमन सक्सेना, शैलेंद्र पटेरिया, अजय यादव सुशील दूरवार, पार्षद अमित यादव, विवेक द्विवेदी, राजेंद्र निगम, अमीन बेग, प्रहलाद कौशल, शाहनवाज शानू, अमित चोपड़ा, विनय तिवारी, राजकुमार दूरवार, राजा दूरवार, दिनेश घुरा आदि शामिल थे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story