TRENDING TAGS :
Jalaun News: जंगल में मिले दो शव, एक जला हुआ दूसरा के पास मिले सल्फास की पैकेट
Jalaun News: जालौन में सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल में जानवर चराने जा रहे चरवाहों ने वहां दो शव पड़े देखे। एक शव जला हुआ था और दूसरे के पास सल्फास की पुड़िया पड़ी थी।
Jalaun News: जालौन में सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल में जानवर चराने जा रहे चरवाहों ने वहां दो शव पड़े देखे। एक शव जला हुआ था और दूसरे के पास सल्फास की पुड़िया पड़ी थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया जहां जांच शुरू कर दी गई है और दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरी घटना की गहन जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जालौन के कालपी थाना क्षेत्र के जोल्हूपुर के जंगलों में रविवार को चरवाहे अपने जानवर चराने जा रहे थे। रास्ते में उन्हें वहां दो शव पड़े दिखाई दिए। जिसमें 25 वर्षीय युवक का शव जला हुआ पड़ा था और दूसरे 55 वर्षीय व्यक्ति के शव के पास सल्फास की पुड़िया पड़ी थी।
जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई तो वे भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जांच के बाद मृतकों के दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।