Jalaun News: बेटे का था जन्मदिन, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

Jalaun News: जालौन मैं एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। यहां परिवार के साथ बेटे के जन्मदिन के लिए सामान खरीदने आए बाइक से पिता की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई।

Uzma
Report Uzma
Published on: 18 Feb 2025 10:24 PM IST
Jalaun News: बेटे का था जन्मदिन, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत
X

Jalaun News: जालौन मैं एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। यहां परिवार के साथ बेटे के जन्मदिन के लिए सामान खरीदने आए बाइक से पिता की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई। जिसमें बाइक सवार परिवार पूरी तरह घायल हो गया। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर पिता की मौत हो गई। वहीं परिजनों को सूचना लगते ही वह भी मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो रो कर बुरा हाल है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र राम शंकर कुशवाहा के 9 वर्षीय बेटे मयंक का मंगलवार को जन्मदिन था। जन्मदिन की शॉपिंग करने के लिए सुरेंद्र अपनी पत्नी रामलली और मयंक को साथ लेकर बाइक से कोंच आया हुआ था।वहीं भांजे का जन्मदिन मनाने के लिए सुरेंद्र का साला प्रवेश कुशवाहा पुत्र वृंदावन निवासी ग्राम सेरसा भी अपनी पत्नी प्रियंका को साथ लेकर अपनी बाइक से कोंच आया हुआ था। मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े 6 बजे शॉपिंग करने के बाद उक्त सभी लोग सागर चौकी तिराहे पर एक हथठेले पर मोमोस खा रहे थे।

ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि मोमोस खाने के बाद सुरेंद्र अपनी बाइक पर बैठकर बाइक स्टार्ट कर रहा था तभी वह ट्रेक्टर की ट्रॉली के पहिये के नीचे आकर कुचल गया। गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से सुरेंद्र को एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहाँ चिकित्सक के उपस्थित न होने पर वहाँ से उसे सीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के 3 बच्चे हैं और वह मजदूरी करता था। घटना की सूचना लगते ही मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गए।

चालक मौके से फरार हो गया

परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल अरुण कुमार राय, सागर चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल, उप निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा, उप निरीक्षक अनुराग राजन ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है। चालक मौके से फरार हो गया।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story