×

Jalaun News: दो ट्रकों की आपस में टक्कर, चालक की मौत क्लीनर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

Jalaun News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां आगे जा रहे तेज रफ्तार डंपर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण इस दौरान पीछे आ रहे डंपर टकरा गया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 13 Dec 2024 4:12 PM IST
Two trucks collide, driver killed cleaner injured, police arrive on occasion
X

दो ट्रकों की आपस में टक्कर, चालक की मौत क्लीनर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस: Photo- Newstrack

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां आगे जा रहे तेज रफ्तार डंपर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण इस दौरान पीछे आ रहे डंपर टकरा गया। हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकाल कर पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां पर चालक की मौत हो गई। वहां दो लोगों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार जालों कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 210.4 किमी RHS पर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां आगे जा रहे। तेज रफ्तार तक नहीं अचानक सड़क पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए इस दौरान पीछे आ रहा डंपर आगे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाला ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें चालक सहित तीन लोग फंसकर बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे में चालक की मौत

हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे चालक और क्लीनर सहित घायलों को बाहर निकाल कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस से जालौन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चालक प्रदीप जोशी पुत्र कृष्ण प्रसाद निवासी ग्राम कठफोड़वा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद की मौत हो गई।

घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story