Jalaun News: जालौन में त्रयोदशी से वापस लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान

Jalaun News: मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Afsar Haq
Published on: 12 April 2025 6:49 PM IST
Jalaun News: जालौन में त्रयोदशी से वापस लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां त्रयोदशी में शामिल होकर बाइक सवार युवक अपने घर वापस जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए हादसे के बाद वहां पर भीड इकट्ठा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही हादसे की जानकारी परिजनों को दी।

जानकारी के अनुसार जालौन की माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुठला निवासी शिवबीर उर्फ भूरे 26 शुक्रवार की देर रात कस्वा में अपने रिस्तेदारो के यहां त्रयोदशी में सामिल होने के लिए मोटर साइकिल से सवार होकर जा रहा था जैसे ही मोटर साइकिल गांव कैलोर के बम्बी के पास पहुची थी तभी अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृत्यु की खबर सुन घर में कोहराम मच गया पत्नी गीता मां सूरजमुखी पिता दुवारका प्रसाद पुत्र आभी व सभी व पुत्री दिया का रो रो कर बुरा हाल हैं। कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही हैं।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story