×

Jalaun News: अचानक भरभरा के गिर गई दीवार, जब तक मलबा हटाकर देखा हो गई थी मौत

Jalaun News: पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर मकान मालिक से हादसे की जानकारी ली। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 2 Nov 2024 9:08 PM IST
Jalaun News
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में देर शाम उसे समय सनसनी फैल गई जब एक निर्माणाधीन मकान की दीवार भर भरा कर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर सर्विस के कर्मियों को बुलाकर दीवार के नीचे दबे मजदूर का रेस्क्यू कर उसके शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर मकान मालिक से हादसे की जानकारी ली। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जालौन की उरई शहर कोतवाली के तुलसी नगर में रहने वाली रामजी वाल्मीकि के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। देर शाम एक मजदूर के काम करते समय अचानक घर की पुरानी दीवार तेज आवाज के साथ गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आने से मजदूर सुरजीत दब गया।

मकान की दीवार गिरने से वहां पर सनसनी फैल गई। और आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल का फायर सर्विस के कर्मचारियों को बुलाया जहां पर उन्होंने दीवार में दबें मजदूर का रेस्क्यू कर उसके शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story