×

Jalaun News: जालौन पत्नी ने शराब पीने से किया मना, तो पति ने की हैवानियत गंभीर हालत में महिला झांसी रेफर

Jalaun News: पत्नी ने जब शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी के गुप्तांग को बेहरहमी से लहूलुहान कर दिया और फरार हो गया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 9 Dec 2024 3:55 PM IST
Jalaun News ( Pic- Social- Media)
X

Jalaun News ( Pic- Social- Media)

Jalaun News: जालौन शराब के नशे मे धुत पति ने अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी सीमाये ही पार कर दी। पत्नी ने जब शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी के गुप्तांग को बेहरहमी से लहूलुहान कर दिया और फरार हो गया। जब पड़ोसियों ने महिला को लहूलुहान हालत मे देखा तो उसे सीएचसी ले कर गए, जहाँ हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला असप्ताल रिफर कर दिया। जहां महिला की गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया है।

मामला कदौरा थाना क्षेत्र का है। जहां के गांव जैसकपुर निवासी रामकेश विगत 12 वर्ष पूर्व बिहार से महिला को विवाह कर लाया था, उक्त पीड़िता के तीन बच्चे भी हैं। रविवार को जब महिला अकेली घर मे थी तभी पति शराब पी कर आया, पत्नी ने शराब पीने से पति को मना किया ,पत्नी के मना करने पर पति भड़क गया, और उसने न सिर्फ मारपीट की,बल्कि पत्नी के निचले गुप्तांग को बेहरमी से लहूलुहान कर दिया जिससे उस हिस्से से ब्लीडिंग होने लगी जिस पर पति उसे उसी हालत मे छोड़ कर घर से भाग गया तभी एक पडोसी युवक उसके घर गया तो वहां पर उक्त महिला जमीन पर बेहोश पड़ी थी और उसके गुप्तांग से खून बह रहा था, जिस पर पड़ोसियों ने उसे आनन फानन में रात्रि में ही सीएचसी ले कर पहुचे और पुलिस को सूचना दी जहाँ महिला की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

वहां से उक्त पीड़िता को झाँसी भेजा गया है। वहीं सी एच सी प्रभारी डॉ विनोद कुमार का कहना है कि महिला के निचले गुप्तांग से रक्त श्राव हो रहा था प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा था कि कोई शख्त चीज डालकर उसे घायल किया गया है, स्पष्ट मेडिकल चेकअप से होगा।वहीं इस संबंध मे थाना प्रभारी प्रभात सिंह का कहना है कि महिला को सी एच सी में भर्ती कराया गया था,पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर पति की तलाश की जा रही है फिलहाल पति फरार है , आरोपित को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story