TRENDING TAGS :
Jalaun News: बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर यात्रा, जाम लगने पर राजा बुंदेला की पुलिस से हुई नोकझोंक
Jalaun News: शुक्रवार की दोपहर को बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर गांव-गांव पाँव पाँव दूसरे चरण की यात्रा नगर की नवीन गल्ला मंडी पहुंची जहां पर उपस्थित ग्रामीण एवं स्कूली छात्रों ने यात्रा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
Jalaun News: जालौन बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर गांव-गांव पाँव पाँव यात्रा दूसरे दिन नगर में पहुंची जहां पर यात्रा का गर्म जोशी के साथ स्वागत कर नगर में पैदल चलकर नगर वासियों से जन समर्थन मांगा वही नुक्कड़ सभा करते समय जाम की स्थिति पैदा होने पर बुंदेलखंड राज्य निर्माण यात्रा का नेतृत्व कर रहे राजा बुंदेला और पुलिस के बीच कहा सुनी हो गई। बाद में मामला शांत होने पर यात्रा आगे के लिए बढ़ गई।शुक्रवार की दोपहर को बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर गांव-गांव पाँव पाँव दूसरे चरण की यात्रा नगर की नवीन गल्ला मंडी पहुंची जहां पर उपस्थित ग्रामीण एवं स्कूली छात्रों ने यात्रा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
Jalaun News: बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर यात्रा,
— Newstrack (@newstrackmedia) December 27, 2024
जाम लगने पर राजा बुंदेला की पुलिस से हुई नोकझोंक @jalaunpolice @Uppolice #UPNews pic.twitter.com/3ZjZIVYdKc
यात्रा नगर के कोंच तिराह धर्मशाला थाना मोड पर बुंदेलखंड राज्य की मांग के लिए जन समर्थन जुटती हुई पहुंची। जहां पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड परिषद के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड राज्य की मांग को बुलंद करते हुए कहा कि जब तक हमारा बुंदेलखंड राज्य नहीं बनेगा तब तक विकास नहीं होगा बुंदेलखंड बनने पर यही का मुख्यमंत्री होगा, यहीं से डीएम, एसपी बनेंगे, रोजगार फैक्ट्रियां अन्य संसाधनों का विस्तार होगा।राजा बुंदेला ने कहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे एवं कॉरिडोर से बुंदेलखंड का विकास नहीं होगा, यहां का गोला बारूद बुंदेलखंड के काम नहीं आएगा, दूसरी ओर बुंदेलखंड में खनिज संपदा को बाहर के लोग लूट कर ले जा रहे हैं।
इसी दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस और राजा बुंदेला व कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हो गई। कुछ देर नोंकझोंक होने के बाद मामला शांत हो गया। वही राजा बुंदेला ने कहा कि इस यात्रा की देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक को जानकारी है। बुंदेला ने कहा कि हम 5 करोड़ बुंदेलखंड वासियों की आवाज लेकर 40 साल से संघर्ष कर रहे हैं। बुंदेलखंड के लिए लड़ रहे हैं प्रशासनिक व्यवस्था बदलने के लिए लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि आप जो कर्म कर रहे हैं वह किसी से छुपे नहीं है और जो हम कर्म कर रहे हैं वह बुंदेलखंड वासियों के लिए राज्य की मांग के लिए कर रहे हैं।
अंत में राजा बुंदेला ने कहा कि अब समय आ गया है कि बुंदेलखंड की मांग को बुलंद करते हुए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को जगाना है, अगर इस बार हम लोग नहीं चेते तो बुंदेलखंड राज्य की मांग अधूरी रह जाएगी। इसलिए सभी लोगों को एक मंच पर आकर बुंदेलखंड की आवाज को बुलंद करना है। इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी युवाओं को करना है। उसके बाद वह एक स्कूल में पहुंचे जहां पर छात्रों को बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर शपथ दिलाई गई। इस दौरान यात्रा संयोजक आश्रेय कुमार आशोक राठौड़ सुरेंद्र पाल सिंह शिव प्रताप शीलू गौतम रवि दुवेदी आशोक कुशवाह सुभाष यादव सहित सैकड़ो लोग यात्रा में शामिल रहे।