×

Jalaun News: दर्दनाक हादसा, बाइक और क्रेन की भिड़ंत में युवक की मौत

Jalaun News: जालौन में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें बाइक और क्रेन की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 12 Feb 2025 7:54 PM IST
Jalaun News
X

young man died in collision between bike and crane (Photo: Social Media)

Jalaun News: जालौन में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें बाइक और क्रेन की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद क्रेन का चालक फरार

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद क्रेन का चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना के अनुसार, माधौगढ़ कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी 36 वर्षीय अभिषेक शर्मा बुधवार सुबह अपने बड़े भाई अर्पित शर्मा को ब्लॉक छोड़कर ऊंचा क्षेत्र में खेत देखने के लिए निकले थे। जैसे ही अभिषेक ऊंचा रोड पर स्थित वेलकम ढाबे के पास पहुंचे, तो पलटे ट्रक को उठाने जा रही क्रेन और बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक के सिर पर गंभीर चोट आई और वह घायल हो गए।

फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे और मृतक की पत्नी अपर्णा व तीन वर्षीय बेटी आर्या का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ राम सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस क्रेन को कब्जे में लेकर चालक का पता लगाने में जुटी हुई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story