TRENDING TAGS :
Jalaun News: मामूली विवाद में युवक की चाकू मार कर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद
Jalaun News: जिम में किसी बात को लेकर युवकों में विवाद हो गया। जिसके चलते तीन युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा।
Jalaun News: जालौन में हेल्थ क्लब जिम में किसी बात को लेकर युवकों में विवाद हो गया जिसके चलते तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को जिम के बाहर लाकर जमकर पीटा और चाकू मार कर घायल कर दिया। वहीं युवक को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
जालौन शहर के कृष्णा टॉकीज के पास बने हेल्थ क्लब (जिम) में किसी बात को लेकर युवकों में विवाद हो गया। जिसके चलते तीन युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद दबंग युवक घायल को गाली देते हुए मौके से चले गए। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़े युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसको कानपुर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के बाबा ने कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी।
हर्ष को देखते ही योगेश गालियां देने लगा, बोला- आज तुझे जान से मार देंगे
बता दें पुरा मामला जालौन की उरई कोतवाली के शहर के राजेन्द्र नगर का है जहां के महेश वाल्मीकि पुत्र रघुनाथ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरा नाती हर्ष वाल्मीकि पुत्र प्रदीप कल बीती 21 अक्टूबर 2023 समय करीब शाम के 5.30 बजे देवा हेल्थ क्लब कृष्णा टाकीज के पास जिम करने अपने साथी अनिकेत पुत्र, जितेन्द्र वाल्मीकि निवासी मोहल्ला राजेन्द्र नगर, उरई के साथ गया था। देवा हेल्थ क्लब में योगेश तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी नदीगांव जिला जालौन अपने साथियों के साथ मिले तथा हर्ष को देखते ही योगेश उसे गालियां देने लगा। बोला आज तुझे जान से मार देंगे हर्ष द्वारा गालियां देने से मना करने पर योगेश और उसके दो अन्य साथियों ने हर्ष को पकड़ कर मारपीट कर जिम के बाहर लाये। योगेश के दोनों साथियों ने हर्ष को पकड़ लिया तथा योगेश ने हर्ष को जान से मारने की नियत से चाकू मारा जिससे हर्ष घायल होकर मौके पर ही गिर गया था।
जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये
मौके पर ही मेरा दूसरा नाती आयुष पहुंच गया था तथा आयुष, अनिकेत एवं देवा आदि लोगों ने हर्ष को बचाने का प्रयास किया। योगेश एवं उसके साथी आयुष को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। हर्ष को आयुष एवं अनिकेत एवं उसके साथी जिला अस्पताल उरई ले गये। इसके बाद मेडिकल कालेज ले गये, मेडिकल कालेज उरई के डाक्टरों ने हर्ष की गम्भीर स्थिति को देख कर हर्ष को कानपुर रेफर कर दिया था। रास्ते में हर्ष की मौत हो गई। हर्ष की मौत के बाद कानपुर में ही पोस्ट मार्टम हुआ। मारपीट की घटना मौके पर मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गई थी।