×

Jalaun News: सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Jalaun News: काम से लौटते समय अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्ती थी। युवक सडक़ पर गिरकर घायल हो गया, हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 12 Dec 2024 7:46 PM IST
Youth killed in road accident hit by unidentified vehicle, Juti police under investigation
X

सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस: Photo- Newstrack

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में सड़क पर दर्दनका हादसा देखने को मिला जहां काम से लौटते समय अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्ती थी। युवक सडक़ पर गिरकर घायल हो गया हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई और गुजरने वालों की भिड़े ईकट्टा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक को भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू की।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा के पास सड़क के काम पर लगे ट्रैक्टर को देखकर वापस अपने घर आते समय अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक से उछलकर युवक सड़क पर गिर के बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया।

वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब युवक को लहू लुहान हालात पर सड़क पड़ा हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस नहीं युवक को एंबुलेंस की मदद से पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

वहीं पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी वह भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि उनका पुत्र जगनेवा के पास सड़क में काम के लिए ट्रैक्टर लगा हुआ था उसको देखकर वह वापस घर आ रहा था तभी हादसा हो गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लेकर टक्कर मारने वाले वाहन की खोज भी शुरू करती है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story