जमीअत उलमा-ए-हिन्द का बड़ा एलान, लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों का लड़ेगी केस

Jamiat Ulama-E-Hind: लखनऊ से गिरफ्तार किए गए अलकायदा के दो आतंकियों का केस जमीयत-उलमा-ए-हिंद ने लड़ने का एलान किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 15 July 2021 2:56 PM GMT
जमीअत उलमा-ए-हिन्द का बड़ा एलान, लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों का लड़ेगी केस
X

मौलाना अरशद मदनी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jamiat Ulama-e-Hind: बीते रविवार को उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से यूपी एटीएस (UP ATS) द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कानूनी सहायता देने का एलान किया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद अब अलकायदा के सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए इन दोनों आतंकियों का केस लड़ेगी। इस संबंध में गिरफ्तार युवकों के परिवार ने जमीअत उलमा-ए-हिन्द से कानूनी मदद मांगी है।

इस बारे में जमीयत उलेमा कानूनी इमदाद कमेटी के अध्यक्ष गुलजार आजमी ने बुधवार को बताया कि उतर प्रदेश एटीएस (UP ATS) द्वारा आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो मुस्लिम युवकों के परिवार के लोगों ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द से कानूनी सहायता मांगी है। अनुरोध प्राप्त होने के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के आदेश पर आरोपियों को कानूनी सहायता दी जाएगी। यह एलान गिरफ्तार किए गए मुसीरुद्दीन और मिनहाज के बारे में किया गया है।

फुरकान खान करेंगे आतंकियों का बचाव

उन्होंने जानकारी दी कि आरोपियों का बचाव एडवोकेट फुरकान खान करेंगे और उन्हें कोर्ट से मुकदमे से संबधित दस्तावेज को निकालने के निर्देश दिए गए हैं। अध्यक्ष गुलजार आजमी ने बताया कि फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और केस की अगली सुनवाई होने पर वकील फुरकान खान आरोपियों के बचाव में उपस्थित रहेंगे।

वहीं, जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि अब तक जमीयत की कोशिशों से सैकड़ों युवक आतंकवाद के केस से रिहा हो चुके हैं, जो यह दर्शाता है कि जांच एजेंसियां बिना किसी सबूत के धार्मिक पक्षपात के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करती हैं और एक लंबे अरसे बाद उन्हें कोर्ट द्वारा बरी कर दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन सवाल तो यह है कि आखिर एजेंसियों द्वारा किए गए पक्षपात के चलते युवकों के बर्बाद होने वाले साल को कौन लौटाएगा?

लखनऊ में पकड़े गए आतंकवादी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हमारी जंग जारी रहेगी

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि अगर वे असल में दोषी है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए, नहीं तो निर्दोष होने पर उन्हें रिहा कर दिया जाए। जमीयत के अध्यक्ष का कहना है कि आतंकवाद को एक हथियार के रूप में प्रयोग कर मुस्लिम युवाओं की जिंदगी को तबाह करने का सिलसिला लगाता जारी है। निर्दोष मुस्लिमों की सम्मानजनक रिहाई तक हमारी कानूनी जंग जारी रहेगी।

गौतरलब है कि रविवार को लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में अलकायदा के आतंकियों के छिपे होने की ख़बर ATS को मिली थी। जिसके बाद ATS की कार्रवाई में दो आतंकियों को पकड़ लिया गया। आतंकियों का नाम मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर बताया जा रहा है। आतंकियों ने यह भी खुलासा किया है कि वह 15 अगस्त को धमाके की साजिश रच रहे थे। सूत्रों का कहना है कि ये दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, हालांकि इससे पहले ही एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story