TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चिड़ियाघर ने लगा दिया शहर भर में जाम, सुबह से शाम तक रेंगती रही जिंदगी

प्राणि उद्यान की डालीबाग गेट स्थित पार्किंग भी पूरी तरह भरी हुई थी। प्राणि उद्यान की बाल रेल के प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में दर्शक बाल रेल की प्रतीक्षा करते नजर आये। प्राणि उद्यान के नरही स्थित मुख्य द्वार पर बनाये गये फव्वारे के साथ दर्शकों ने खूब फोटो खींची।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Jan 2020 8:44 PM IST
चिड़ियाघर ने लगा दिया शहर भर में जाम, सुबह से शाम तक रेंगती रही जिंदगी
X

लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में आज लगभग 22276 से अधिक दर्षक प्राणि उद्यान का भ्रमण करने आये। आज सुबह से ही दर्शकों का हुजूम प्राणि उद्यान का भ्रमण करने के लिए उमड़ने लगा और यह सिलसिला शाम तक जारी रहा।

प्राणि उद्यान की डालीबाग गेट स्थित पार्किंग भी पूरी तरह भरी हुई थी। प्राणि उद्यान की बाल रेल के प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में दर्शक बाल रेल की प्रतीक्षा करते नजर आये। प्राणि उद्यान के नरही स्थित मुख्य द्वार पर बनाये गये फव्वारे के साथ दर्शकों ने खूब फोटो खींची।

अपने अविभावकों के साथ आये बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता ने बाल रेल की सवारी कर खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने बब्बर शेर, जिराफ, जेब्रा, टाइगर, गेंडा, भालू एवं हिरन के मॉडलों के साथ फोटो खीची। आज प्राणि उद्यान में रिकार्ड भीड़ रही।

घूमने आये लोगों में 5-7 लोगों के बच्चे भीड़ में खो गये

आज प्राणि उद्यान घूमने आये लोगों में 5-7 लोगों के बच्चे भीड़ में खो गये जिन्हें प्राणि उद्यान के सुरक्षा कर्मियों की चुस्त-दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था होने से प्राणि उद्यान के सुरक्षा कर्मियों ने कुछ ही समय में बच्चों को खोज कर उनके माता-पिता के पास सकुशल पहॅुंचा दिया, जिससे खोये हुए बच्चों के माता-पिता प्राणि उद्यान की सुरक्षा-व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए प्राणि उद्यान प्रशासन का आभार जताया।

प्राणि उद्यान के निदेशक आर0के0 सिंह आज प्राणि उद्यान में दर्शकों की भीड़ को देखते हुए नरही स्थित मुख्य द्वार पर टिकट घर में आठ टिकट काउण्टरों पर टिकट देने की व्यवस्था की गयी थी तथा डालीबाग गेट पर दो काउण्टरों पर कुल 10 टिकट काउण्टरों पर टिकट देने की व्यवस्था थी।

सभी कर्मचारियों को वर्दी में रहने के निर्देश दिये गये थे। सभी कर्मचारी अपनी वर्दी में थे। दर्शक सुविधा केन्द्र में लोग टिकट लेकर आराम से अपनों का इन्तजार भी कर रहे थे।

इस दर्शक सुविधा केन्द्र की दर्शकों द्वारा प्रशंसा भी की गयी। पुलिस (महिला एवं पुरूष) की प्राणि उद्यान की अन्दर एवं बाहर तैनात थे।

उन्होंने बताया कि दर्शकों का इतनी अधिक संख्या में प्राणि उद्यान में आने का मुख्य कारण प्राणि उद्यान में दर्शकों के लिए नई-नई सुविधाएं विकसित किया जाना तथा उच्च स्तर की साफ-सफाई एवं रख-रखाव किया जाना है।

शहर में लग गया भीषण जाम

जहां एक तरफ लोगों में चिडियाघर को देखने की उत्सुकता देखने को मिली वहीं पूरे शहर में इस पर जाम लग गया, और सुबह से देर शाम तक इसका नजारा देखने को मिला।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story