TRENDING TAGS :
लखनऊ से पटना के लिए जनरथ बस सेवा निगम आज से, जानें क्या है रेट
अरसों इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने लखनऊ से पटना के लिए जनरथ बस सेवा का सौगात दी है। पहली लखनऊ-पटना सेवा मंगलवार (16 जनवरी) को चारबाग बस स्टेशन से शुरू होगी। इसी क्रम में पटना से भी लखनऊ के लिए बस रवाना होगी। लखनऊ से पटना रूट के लिए डायरेक्ट सेवा का संचालन चालू होने से यात्रियों को 560 किमी का सफर करने में राहत मिलेगी।
लखनऊ: अरसों इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने लखनऊ से पटना के लिए जनरथ बस सेवा का सौगात दी है। पहली लखनऊ-पटना सेवा मंगलवार (16 जनवरी) को चारबाग बस स्टेशन से शुरू होगी।
इसी क्रम में पटना से भी लखनऊ के लिए बस रवाना होगी। लखनऊ से पटना रूट के लिए डायरेक्ट सेवा का संचालन चालू होने से यात्रियों को 560 किमी का सफर करने में राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि इस रूट पर बस सेवा मुहैया कराने के लिए परिवहन के अधिकारी काफी समय से जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन अड़चनें आ रही थीं। यूपी में योगी सरकार आने के बाद से लगातार लखनऊ से पटना के लिए एसी बस सेवा के लिए प्रयास जारी था। जिस पर शासन की ओर से हरी झंडी मिल गई है।
ये रूट होगा बस का
चारबाग बस स्टेशन से लखनऊ से पटना के लिए शाम 4 बजकर 30 मिनट पर जनरथ बस निकलेगी। वापसी में भी 4 बजकर 30 मिनट पर पटना से बस चलेगी। ये बसें चारबाग से हैदरगढ़, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, सुल्तानपुर, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, माझीघाट, छपरा होते हुए पटना के लिए चलेगी।
927 रुपए प्रति यात्री का टिकट
एसी बस की सुविधा का लाभ लेते हुए लखनऊ से पटना जाने के लिए यात्रियों को मात्र 927 रुपए का टिकट कटाना होगा। पहले तो चारबाग से पटना के लिए सीधे बस की सेवा और दूसरी ओर कम किराए के लिए मशहूर जनरथ बस सेवा का लाभ मिलने से यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने में आसानी मिलेगी।