×

जनाक्रोश रैली : माइक की धूल मुंह में गई तो झल्लाए आजाद, आयोजकों को दी नसीहत

sujeetkumar
Published on: 29 Dec 2016 7:14 PM IST
जनाक्रोश रैली : माइक की धूल मुंह में गई तो झल्लाए आजाद, आयोजकों को दी नसीहत
X

गोंडा : जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा हुआ की कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद कार्यक्रम के आयोजकों पर भड़क उठे। दरअसल रैली को संबोधित करते हुए उनके माइक की धुल उनके के मुंह चली गई। इससे गुस्साए आजाद ने आयोजकों को जमकर फटकार लगाई। बाद में स्थिति को संभालते हुए आजाद ने नसीहत दी और अपना सम्बोधन शुरु कर दिया।

क्या कहा गुलाम नबी आजाद ने

-आजाद ने कहा कि देश के किसानों और नौ जवानों के लिए कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ती रहेगी।

-नोटबंदी का फैसला करके मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है।

-उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी की वजह से अब तक डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

-उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील करते हुए आजाद ने कहा कि 30 साल से आप गैर कांग्रेसी सरकारों को देख रहे हैं।

-बीजेपी , सपा और बसपा की सरकारों ने यूपी का बेड़ा गर्क कर दिया है।

-उन्होंने कहा कि लोकसभा में देश की जनता की आवाज कांग्रेस ने उठाई लेकिन मोदी सरकार सोती रही।

-आजाद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री कश्मीर में उन्हीं योजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं, जो उनके मुख्यमंत्री रहते पूरी हो चुकी थी।

कांग्रेस को यूपी में लाने की मांग की

-उन्होंने कहा कि हमनें किसान मांग पत्र प्रधानमंत्री को सौपें है।

-अगर वह उसे पूरा नहीं करते तो यूपी में कांग्रेस की सरकार बनाइये।

-इस मौके पर सह प्रभारी प्रकाश जोशी, मंडल प्रभारी राम जियावन, पूर्व सांसद रिजवान जहीर, रघुराज उपाध्याय, जिलाध्यक्ष डा. बीएल चौबे, शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान मौजूद रहे।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story