TRENDING TAGS :
जापान की टीम जांच करने पहुँची रायबरेली जिला अस्पताल
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए उठाये गए कदमों का नतीजा अब सामने आने लगा है। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एसजीपीजीआई के टेलीमेडिसिन विभाग के प्रबंधक के साथ जापान की चाऊ विश्वद्यालय का तीन सदस्यीय दल आज रायबरेली पहुँचा।
रायबरेली:पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए उठाये गए कदमों का नतीजा अब सामने आने लगा है। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एसजीपीजीआई के टेलीमेडिसिन विभाग के प्रबंधक के साथ जापान की चाऊ विश्वद्यालय का तीन सदस्यीय दल आज रायबरेली पहुँचा।
यह भी पढ़ें ......BJP पंचायत प्रतिनिधि सम्मलेन: गाँधी परिवार रायबरेली के साथ छल कर रहा है -दिनेश सिंह
जिला अस्पताल में बने टेलीमेडिसिन केंद्र के साथ साथ वार्डों और जाँच केंद्र का बारीकी से निरिक्षण किया। विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर मिसताके सियतो अपने दो शोध छात्राओं के साथ रायबरेली के जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन को देखा और टेलीमेडिसिन के जरिये इलाज को बेहतर बनाने के तरीके खोजने में प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें ......रायबरेली में लगे ‘देश का चौकीदार ही चोर है’ के पोस्टर
एसजीपीजीआई लखनऊ के टेलीमेडिसिन विभाग के प्रबंधक इंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जापान के चाउ विश्विद्यालय के तीन सदस्यीय दल रायबरेली के जिला अस्पताल और बछरावां सीएचसी में बने टेलीमेडिसन केंद्र का अध्ययन करने के लिए रायबरेली आया है। यह दल स्वास्थ्य के क्षेत्र में टेलीमेडिसिन के उपयोगिता का अध्ययन करने के साथ इसमें और क्या सुधार किये जा सकते है इस पर भी शोध करेगा।
यह भी पढ़ें ......रायबरेली रेल हादसा: नवजात के सर से उठा मां का साया, हर ओर मची चीख पुकार