×

Jaunpur News: दलित बस्ती में जमीनी विवाद निपटाने गयी पुलिस पर ग्रामीण जनों का हमला, एक दीवान गम्भीर रूप से घायल

Jaunpur News: विवाद सुलझाने पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम (UP Police) पर एक पक्ष हमलावर हो गया और एक दीवान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

Kapil Dev Maurya
Published on: 20 March 2022 4:30 PM IST
Jaunpur News: Villagers attack on police who went to settle land dispute in Dalit Basti, one Diwan seriously injured
X

जौनपुर: जमीनी विवाद में पुलिस पर ग्रामीण जनों का हमला

Jaunpur News: जनपद जौनपुर के थाना बदलापुर कोतवाली क्षेत्र (Badlapur Kotwali Area) स्थित देवरिया गांव (Deoria Village) में आज सुबह जमीनी विवाद (land dispute) की सूचना पर मौके पर विवाद सुलझाने पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम (UP Police) पर एक पक्ष हमलावर हो गए और एक दीवान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया है, वहीं पीआरडी 112 के अन्य पुलिस कर्मी मौके की नजाकत देखते हुए मौके से फरार हो गए। हलांकि की अब मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है और हमलावरो पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि जिले के बदलापुर कोतवाली के देवरिया गांव में आज डायल 112 (dial 112) को सूचना मिली कि दो पक्षों में आपस मे जमीनी विवाद है जिसकी सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे तभी किसी बात को लेकर दलित बस्ती की महिलाएं डायल 112 पर की टीम पर हमलावर हो गई, जिसमें एक दीवान बुरी तरह से घायल हो गया और अन्य पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए हैं फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

जमीन संबंधी विवाद वर्षों से चला आ रहा

मिली खबर के अनुसार एक पक्ष ने हमला बोल दिया, जिसमें दीवान को गंभीर चोटें लगी, जबकि अन्य दो जान बचाकर भाग निकले घटना को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है घायल दीवान को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया है । दलित बस्ती के एक पक्ष के लोग जियालाल, रतनलाल व दूसरा पक्ष जियावन के बीच जमीन संबंधी विवाद वर्षों से चला आ रहा है ।

गांव में पुलिस बल तैनात

किसी बात को लेकर आज सुबह दोनों के बीच जमीनी विवाद (land dispute) बढ़ गया, विवाद बढ़ता देख एक पक्ष ने डायल 112 को फोन कर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बात कर रही थी, इतने में एक पक्ष के लोग और महिलाएं पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी, जिससे राजेश कुमार को सिर में चोट लगी घटना की सूचना जब थाने को मिली तब कुछ ही समय बाद इंस्पेक्टर संजय वर्मा भारी पुलिस बल के साथ बस्ती में पहुंच गए, मौके से लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है, वही पूरे गांव में एतिहात के तौर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जनपद पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज प्रातः लगभग 9:30 बजे ग्राम देवरिया थाना बदलापुर निवासी राधा नाम की महिला के द्वारा डायल 112 कंट्रोल रूम को यह सूचना दी गई कि उसके खेत में लगे केले के पेड़ को विपक्षी रामप्रवेश आदि काट कर ले गए हैं इस सूचना पर थाना बदलापुर की पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची और पीआरवी के पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों पक्ष में हो रहे झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया गया दोनों पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे।

पुलिसकर्मी आरक्षी राजेश कुमार के सिर में लगी चोट

इसी दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को अलग करने में पुलिसकर्मी आरक्षी राजेश कुमार (Rajesh Kumar) के सिर में मामूली चोट लगी सूचना पर तत्काल थाना बदलापुर एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची और झगड़ा करने वाले 8 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसमें 6 महिलाएं एवं दो पुरुष हैं इस प्रकरण में आवेदिका राधा की तहरीर पर एवं पीआरवी के पुलिसकर्मी आरक्षी राजेश यादव की तहरीर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत जा रहा है तदनुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story