×

जौनपुर के हालात: सीएम योगी ने लिया संज्ञान, ऐसे की विकास कार्यों की समीक्षा

शीघ्र ही समस्त अवशेष आवास पूर्ण करा लिये जायेगें। साल 2020-21 हेतु 7258 आवासों का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अब तक 4781 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 22 Sep 2020 2:07 PM GMT
जौनपुर के हालात: सीएम योगी ने लिया संज्ञान, ऐसे की विकास कार्यों की समीक्षा
X
वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान माह अगस्त 2020 के विकास कार्यों की समीक्षा की। 

जौनपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी मण्डल के सभी जनपदों में विकास कार्यों की समीक्षा की है। इस दौरान जनपद जौनपुर के विकास कार्यों की भी समीक्षा की है। सीएम ने कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्तापरक ढ़ंग से व समयबद्वता के साथ पूर्ण करें। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान माह अगस्त 2020 के विकास कार्यों की समीक्षा की।

विकास कार्यों में लापरवाही क्षमा नहीं

सीएम ने निर्देश दिया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व प्रशासन के मध्य अच्छा संवाद बनाया जाए, स्थानीय स्तर पर जनहित से जुड़े कार्यों को पूरी तत्परता, लगन, के साथ पूर्ण किये जायें और कल्याणकारी योजनाओं/ सरकार की नीतियों का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाये और आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये।

इन परियोजनाओं की समीक्षा

*10 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अवगत कराया गया। जनपद में मुख्य रुप से रुपये 554.42 करोड की लागत से उमानाथ सिंह राजकीय मड़िकल कॉलेज,रू. 264.77 की लागत से सीवरेज योजना, रू 10.25 करोड की लागत से राज्य सेक्टर बदलापुर नगर पंचायत पेयजल योजना।

सोशल मीडिया से

* 12.32 करोड़ की लागत से पुर्नगठन पेय जल योजना फेज-2 नगर पालिका परिषद जौनपुर, 16.64 करोड रुपये की गोमती नदी पर मई- पसेवा मार्ग पर मई घाट सेतु का निमार्ण, 17.31 करोड़ रुपये की लागत से धर्मापुर-जमैथा मार्ग के निर्माण अखड़ो देवी घाट पर सेतु निर्माण, 23.22 करोड़ रुपये की लागत से गोमती नदी कबूलपुर से संगुलपुर-नवाबाद जंगल नैपुरा मुफ्तीगंज मार्ग पर नैपुराघाट पर सेतु निर्माण।

*सेतु का निर्माण, 17.45 करोड रुपये की लागत से सई नदी/सिरकोनी गुटवा मार्ग घनेजा घाट पर सेतु का निर्माण, 14.54 करोड रुपये की लागत से बैजारामपुर एवं सुल्तानपुर के मध्य गोमती नदी पर सेतु, 16.74 करोड की लागत से आदमपुर-बेलावां के बेलावांघाट गोमती नदी पर सेतु 12.20 करोड की लागत से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, 17.33 करोड़ रुपये की लागत से नगर पालिका परिषद जौनपुर के अन्तर्गत ऑडिटोरियम का निर्माण (750 व्यक्तियों की क्षमता) निर्माणाधीन है।

1208 आवासों का वार्षिक लक्ष्य

पीएम आवासीय योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद में वर्ष 2019-20 हेतु 1208 आवासों का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अब तक 1160 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही समस्त अवशेष आवास पूर्ण करा लिये जायेगें। साल 2020-21 हेतु 7258 आवासों का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अब तक 4781 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

सोशल मीडिया से

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना

सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया गया कि साल 2019-20 में नई सडकों के निर्माण हेतु 136 कार्य स्वीकृति हुए थे जिसके सापेक्ष 13 सडकों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष सडकों पर कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 180483 परिवारों को रोजगार दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद को 511048 शौचालयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष समस्त शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विधायक मडियाहूं लीना तिवारी, एम.एल.सी. बृजेश सिंह ’प्रिंशू’, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, सीएमओ डा.राकेश कुमार,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी.यादव उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य जौनपुर

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story