×

CM योगी का कार्यकर्ताओं को मंत्र, कहा कि लक्ष्य लेकर चुनावी समर में उतरें

सीएम योगी ने कहा हमारा लक्ष्य सबका विकास और सबका सम्मान करना है। उपचुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। घर-घर जाकर सरकार की योजनाएं बताएं।

Newstrack
Published on: 26 Sept 2020 5:53 PM IST
CM योगी का कार्यकर्ताओं को मंत्र, कहा कि लक्ष्य लेकर चुनावी समर में उतरें
X
प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद जौनपुर की सरजमीं से जिले की मल्हनी विधानसभा सहित प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु शंखनाद किया। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए सीएम ने कहा कि बूथ जीतने का लक्ष्य लेकर चुनावी समर में उतर जाएं।

जौनपुर: प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद जौनपुर की सरजमीं से जिले की मल्हनी विधानसभा सहित प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु शंखनाद किया। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए सीएम ने कहा कि बूथ जीतने का लक्ष्य लेकर चुनावी समर में उतर जाएं। अगर बूथ जीत गए तो विधानसभा भी जीत जाएंगे। इसके लिए सरकार की सभी योजनाओं को लेकर घर-घर जाये और लाभार्थियों को लाभ दिलाने का काम करें।

सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

आज जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र स्थित कुल्हनामऊ में स्थित सनबीम स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बूथ, सेक्टर और मंडल प्रमुखों से संवाद किया। करीब 30 मिनट के संबोधन में जौनपुर के गौरवशाली अतीत का जिक्र करते हुए उज्ज्वल भविष्य के सपने दिखाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर पं. दीनदयाल की कर्मभूमि रही है। पूर्ववर्ती सरकारों में यहां का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। भाजपा सरकार विकास की गंगा बहाने के लिए संकल्पित है। यह किसी जात-पात की सरकार नहीं है।

CM Yogi CM योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा करें प्रचार (फाइल फोटो)

हमारा लक्ष्य सबका विकास और सबका सम्मान करना है। उपचुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। घर-घर जाकर सरकार की योजनाएं बताएं। अगर कोई पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित रह गया है तो उसे लाभ दिलवाने की जिम्मेदारी भी आपकी है। कोरोना संकट काल में हुए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि संकट काल में जब दुनिया पस्त थी, उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था, तब हमारे प्रधानमंत्री ने मजबूती के साथ इसका सामना किया।

ये भी पढ़ें- NCB ने पूछे Deepika Padukone से तीखे सवाल, कबूला Drugs Chat की बात

उपचुनाव की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इस उप चुनाव में न तो बड़ी रैली होगी न ही कोई जन सभा हो सकेगी। ऐसे में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता चाहे जिला हो अथवा बूथ का उसकी जिम्मेदारी है कि तन मन के साथ लग कर मल्हनी जीत दर्ज कर भाजपा की झोली में डालने का काम करें। उन्होंने कहा हर कार्यकर्ता एक एक वोटर के घरों पर जाकर मिले और मतदान करने के जागरूक एवं प्रेरित करने का काम करें। सरकार अपनी जनता के साथ खड़ी रही। राशन, पेंशन सहित जरुरी सहायता मुहैया कराई गई।

किसान बिल का विरोध करने वाले, किसान विरोधी- सीएम योगी

CM Yogi CM योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा करें प्रचार (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किये अंतरराज्यीय वाहन चोर

संबोधन के दौरान सीएम ने संसद में पारित किसान बिल का विरोध करने वालों को किसान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया था, उसी की कड़ी में यह बिल है। यह बिल किसानों को बिचौलियों से मुक्त करेगा। उन्हें अपनी उपज अपने अनुसार बेचने की छूट मिलेगी। विपक्ष इस पूरे बिल पर जनता को बरगला रहा है। लेकिन उनकी मंशा सफल नहीं होने दी जाएगी।

CM Yogi CM योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा करें प्रचार (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- BJP की नई टीम का ऐलान: कई नई चेहरे शामिल, यूपी से 11 को मिला मौका

इसी क्रम में योगी ने कहा कि संकट के समय जो जनता के साथ रहा वही सरकार में रहेगा। बताया 6 महीने में 12 बार खाद्यान मुफ्त देने का काम सरकार ने किया है ताकि कोई भूखा न रहे। सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, अनिल राजभर, सांसद बीपी सरोज सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में पूरा जिला प्रशासन सहित मंडल के प्रशासनिक अधिकारी एवं सुरक्षा बल लगे रहे। इस तरह सरकारी व्यवस्था पर भाजपा की कार्यकर्ता मिटिंग सम्पन्न हुई है।

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य



Newstrack

Newstrack

Next Story