×

Jaunpur Crime News: युवक की ईंट से कूंच कर हत्या, हत्यारों ने लाश को जलाने का भी किया प्रयास

Jaunpur Crime News: जनपद जौनपुर के सोहनी गांव में सुबह एक गेहूँ के खेत में अधजली लाश मिलने (dead body found) से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गयी है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 21 March 2022 3:52 PM IST
Dead body found in a vehicle BJP flag person escaped police investigation barabanki uttar pradesh
X

बाराबंकी: BJP का झंडा लगी गाड़ी से मिला शव: Design Photo - Newstrack

Jaunpur Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र (Kerakat Kotwali area) स्थित सोहनी गांव (Sohni Village) में आज सोमवार की सुबह गांव के एक गेहूँ के खेत में अधजली लाश मिलने (dead body found) से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गयी है। लाश देखते ही ग्रामीण शोर मचाते हुए पूरे गांव को इकठ्ठा कर लिया और पुलिस (UP Police) को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए छानबीन शुरू कर दिया है।

लाश को देखने के बाद इतना तो साफ हो गया कि ईंट पत्थर से कूंच कर युवक की हत्या करने के बाद हत्यारे शव को गेहूँ के खेत में ले जाकर जलाने का प्रयास किया ताकि शिनाख्त को छिपाया जा सके। लेकिन किसी कारणवश हत्यारे अधजली लाश को छोड़कर फरार हो गये। पुलिस लाश के शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है। हलांकि शव को पोस्टमार्टम (post mortem) हेतु भेजने के साथ ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है।

युवक के सिर एवं शरीर पर गंभीर चोट

खबर जारी किए जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। बता दें कि युवक के सिर एवं शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, मृतक की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई जा रही है। हाथ में घड़ी गले में सोने की चैन भी पाई गई।

पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास

मामले के बाद बाबत केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत (Kerakat Kotwal Laxman Parvat) का कहना है कि युवक के चेहरे पर कई बार ईट से वार किया गया है, उसे सड़क से घसीटते हुए गेहूं के खेत में लाया जाना स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है। जहां उसकी हत्या कर दी गई। पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने का कुत्सित प्रयास किया गया। युवक के शिनाख़्त की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर ली जाएगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story