×

पंचायत चुनावः जौनपुर डीएम का बड़ा एलान, दर्ज होगा मुकदमा

पंचायत चुनाव को शान्ति पूर्वक कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चला रहे हैं ।

Shraddha
Published By ShraddhaReport By Kapil Dev Maurya
Published on: 9 April 2021 6:16 PM IST
पंचायत चुनावः जौनपुर डीएम का बड़ा एलान, दर्ज होगा मुकदमा
X

photos (social media)

जौनपुर। पंचायत चुनाव को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज अधिकारी द्वय ने विकास खण्ड शाहगंज, खुटहन, सुइथाकला, सरायख्वाजा में प्रत्याशियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक किया ।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करें

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करें। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को 07 दिन क्वारेंटाइन में रखे, कोरोना का परीक्षण कराये और लक्षण दिखने पर इलाज कराये।

पोलिंग एजेंट साफ-सुथरी छवि के लोग ही बनाये जाए

उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन न दे, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े। उन्होंने प्रत्याशियों को निर्देश दिया कि पोलिंग एजेंट साफ-सुथरी छवि के लोग ही बनाये जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अपने बूथो पर गड़बड़ी ना होने दें, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित उप जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों को सूचना दें।

फोटोज (सोशल मीडिया)

अच्छे नागरिकों का जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा

उन्होंने कहा कि चुनाव सम्बन्धित सभी तरह की तैयारिया पुर्ण कर ली गयी है। अच्छे नागरिकों का जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा एवं चुनाव के समय अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम काटने वालो की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं ईमानदारी से चुनाव संम्पन कराने के लिए संकल्पित हैं।

प्रत्याशी अपने प्रचार आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए करें

पुलिस अधीक्षक ने कहा की प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के मत को प्रभावित करने वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्याशियों द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को अपने घर बुलाकर प्रचार-प्रसार कराया तो दोनों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

सामूहिक भोज का आयोजन होगा

चुनाव में गड़बड़ी एवं गांव में बाहर से आने वाले अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति की गोपनीय सूचना देने की अपील की। चुनाव में सामूहिक भोज का आयोजन, दारू एवं पैसे का वितरण करने वालो की सूचना देंने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओ से कहा कि वे मतदान करने के बाद अपने घर जाए ,कही भीड़ न लगाए। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि ईमानदारी एवं निष्पक्षता से चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shraddha

Shraddha

Next Story