×

जौनपुर DM ने बांटे स्कूली बैग, बोले बच्चों को संवारने में शिक्षक अहम

जिलाधिकारी ने शिक्षकों के साथ प्रधानाध्यापक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह के कार्यो की तरफ करते हुए कहा कि महानिदेशक विजय किरण आनन्द से मिलवाने की बात कही।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 13 March 2021 2:26 PM GMT
जौनपुर DM ने बांटे स्कूली बैग, बोले बच्चों को संवारने में शिक्षक अहम
X
प्रधानाध्यापक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह के कार्यो की तरफ करते हुए कहा कि महानिदेशक विजय किरण आनन्द से मिलवाने की बात कही।

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा बच्चों का मस्तिष्क कोरे कागज के समान है उन्हें सजाने सँवारने में शिक्षकों की भूमिका अहम है। जिलाधिकारी ने उक्त उद्दगार शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव के तहत मिशन प्रेरणा संगोष्ठी व स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा शिक्षक उस जौहरी के समान है जो कोयले से हीरे की परख कर लेता है।

शिक्षकों व बच्चों द्वारा प्रभावपूर्ण

संगोष्ठी में शिक्षकों व बच्चों द्वारा प्रभावपूर्ण तरीके से पीपीटी के द्वारा किए गए प्रजेंटेशन को देखकर तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी परिषदीय स्कूलों में पढ़े है लेकिन पिछले 15 से 20 वर्षों में जिस तरह से परिषदीय स्कूलों से लोगो का मोहभंग हुआ उससे लोगो का विश्वास उठ गया था लेकिन कायाकल्प योजना व मिशन प्रेरणा से जुड़कर जिस तरह से शिक्षक मेहनत कर रहे है उसके परिणाम परिलक्षित हो रहे है। आने वाला समय परिषदीय स्कूलों का है ।वह दिन दूर नही जब लोग अपने बच्चों के एडमिशन के लिए हमारे पास भी सिफारिश करेंगे।

विश्वास व साहस के साथ प्रस्तुतीकरण

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा बच्चे जिस विश्वास व साहस के साथ प्रस्तुतीकरण कर रहे है उसे देखने से लगता है कि इसके लिए शिक्षक कितनी मेहनत किये होंगे, स्टेज पर बड़े बड़े नर्वस हो जाते है,इसे देखने से विश्वास हो रहा कि आने वाला समय देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

यह पढ़ें...बाराबंकी पुलिस की नई कार्यशैली, व्यापारियों ने पढ़ें कसीदे, किए गए सम्मानित

पीपीटी का प्रजेंटेशन

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह, कुल्हनमऊ खास से प्रीति राय,लखेसर की छात्रा निशि मिश्रा, इब्राहिमाबाद माधुरी जायसवाल चौरामोहनदास के आनन्दसिंह देव द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस के समक्ष मिशन प्रेरणा के तहत पीपीटी का प्रजेंटेशन दिया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय के कक्षो में जाकर निरीक्षण किया गया तथा कक्षा 5 की छात्रा यशस्वी यादव ने राज्यो की राजधानी 21 सेकेंड में सुनाए, जबकि उसी कक्षा की आफियाबानो ने 32 सेकेंड में 75 जिलों के नाम बताये,जिसे सुनकर सबने तारीफ की।जिलाधिकारी ने शिक्षकों के साथ प्रधानाध्यापक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह के कार्यो की तरफ करते हुए कहा कि महानिदेशक विजय किरण आनन्द से मिलवाने की बात कही।

jaunpur

यह पढ़ें...बंगाल: नंदीग्राम मामले में पर्यवेक्षक ने EC को सौंपी रिपोर्ट, ममता बनर्जी पर हमले से इनकार

तमाम लोग उपस्थित रहे

कार्यक्रम में बीईओ राजीव यादव, बीडीओ डॉ छोटेलाल तिवारी, एडीओ अरुण पाण्डे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। डीएम व पुलिस अधीक्षक को जिलाध्यक्ष अमित सिंह व एआरपी सुशील उपाध्याय व ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर शिक्षिका बबिता सिंह ,सीमा उपाध्याय, शैलेश चतुर्वेदी, अनुपम श्रीवास्तव, शैलेंद्र यादव, सुरेश यादव, राजेन्द्र प्रताप, शिवम सिंह, राकेश सिंह, मंजू जैसवार, दिनेश यादव, आराधना, श्वेता, आत्म प्रकाश, सुरेंद्र प्रजापति, अवंतिका सिंह, नीलम आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

कपिल देव मौर्य जौनपुर

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story