TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विश्वास है बहुजन मिशन को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा करेंगे: दीप चन्द राम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण वाले दीपचंद्र राम का आज रविवार को नगर पालिका परिषद के मैदान में एक समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया।

Monika
Published on: 7 March 2021 6:59 PM IST
विश्वास है बहुजन मिशन को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा करेंगे: दीप चन्द राम
X
दीप चन्द राम को सपा में आने से पूर्वांचल में पार्टी हुईं मजबूत

जौनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण वाले दीपचंद्र राम का आज रविवार को नगर पालिका परिषद के मैदान में एक समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि दीपचंद्र राम को समाजवादी पार्टी में आने से समाजवादी पार्टी जौनपुर सहित पूर्वांचल में मजबूत होगी। आज जहां इन्होंने विभिन्न जिलों के काशीराम बहुजन दल के सभी पदाधिकारियों का समाजवादी पार्टी में विलय करने पर बहुत बधाई, वहीं समाजवादी पार्टी इन सभी का सम्मान हमेशा करने के लिए संकल्पित है। विश्वास है कि आने वाले चुनाव में यह सब मिलकर समाजवादी सरकार बनायेंगे।

पिछड़े व दलित की आवाज उठाते रहते हैं

मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि दीपचन्द राम को समाजवादी पार्टी आने से बहुत मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि दीपचन्द राम का दल भले ही दूसरा रहा हो लेकिन उनकी सोच सदा समाजवादी विचारधारा की रही और वे सदा पिछड़े व दलित की आवाज उठाते रहते हैं। आपके विचार हमेशा दलित व पिछड़े वर्ग के आवाज उठाने की रहा है। आज भाजपा सरकार में लगातार दलित पिछड़े समाज के ऊपर अत्याचार हो रहा है। कोई आवाज उठाने वाला नहीं है। दलित व पिछड़े ने भाजपा सरकार तो बना दिया लेकिन आज अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। आज नौकरियों में आरक्षण खत्म होती जा रही है। भाजपा सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम अलग करके समाज को बांटने का काम कर रही है, इसलिए अब जरूरत है पिछड़े व दलित समाज को घर-घर बताना होगा तभी आने वाले चुनाव मे समाजवादी सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें : आज 21वीं सदी के हर क्षेत्र में महिलायें लहरा रही है अपना परचम - प्रो निर्मला एस मौर्य

अखिलेश यादव के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे

वहीं सभी का स्वागत करते हुए दीपचंद्र राम ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी में आकर मेरा पूर्ण रुप से आत्मविश्वास बढ़ा हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। जौनपुर के 9 विधानसभा की सीट जीता करके अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लिया जायेगा। मैंने मायावती के साथ काम किया है लेकिन मुझे महसूस हुआ कि वे बहुजन समाज को बेचने का काम कर रही है। हमारी लड़ाई का जो मिशन था, उसे मायावती भूल गयी, इसलिए हमें लगा कि हमारे मिशन को कोई पूरा कर सकता है। वे सिर्फ अखिलेश यादव ही कर सकेंगे।

आज वहीं दीपचंद राम के नेतृत्व में हजारों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें मुख्य रूप से विजय दत्त मौर्य, रामबली अध्यापक, डा. अखिलेश मौर्य, अवनीश मौर्य, साहब लाल, संगीता, सुरेखा, सूर्य कुमार आदि रहे। स्वागत समारोह में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, इश्तकबाल कुरैशी, अनवारुल हक, डा. अमित यादव, भानु प्रताप मौर्य, अरशद अंसारी, संजीव यादव, हैदर रिजवान, हवलदार चौधरी, कमालुद्दीन अंसारी सहित तमाम सपा जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य

ये भी पढ़ें : जौनपुर: फर्जी प्रमाण पत्र दिखा बना विद्यालय में लेखाकार, जांच चली तो छुटे पसीने



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story