×

जौनपुर: मण्डलायुक्त के निरीक्षण में खुली अव्यवस्थाओं की पोल, नोटिस जारी

मण्डलायुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट के नजारतए रिकॉर्ड रूमए आयुध कार्यालयए न्यायालयए भूमि सुधार सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने नजारत के निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां ई.गवर्नेंस तथा आय.जाति के ज्यादा प्रकरण लंबित हैं।

Aditya Mishra
Published on: 8 Feb 2019 7:14 PM IST
जौनपुर: मण्डलायुक्त के निरीक्षण में खुली अव्यवस्थाओं की पोल, नोटिस जारी
X

जौनपुर: मण्डलायुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट के नजारतए रिकॉर्ड रूमए आयुध कार्यालयए न्यायालयए भूमि सुधार सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने नजारत के निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां ई.गवर्नेंस तथा आय.जाति के ज्यादा प्रकरण लंबित हैं।

मानवाधिकार के प्रकरण भी लंबित पाए गए।उन्होंने सभी लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। शाहगंज तहसील में अनावासीय निर्माण कार्य के बंद होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगमए वाराणसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित सभी शासनादेश को क्रमवार गार्डफाइल में लगाएं। समस्त रिकार्ड का विवरण कंप्यूटर में रखें। आयुध कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जारी किए गए शस्त्र लाइसेंस एवं नए आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की।

ये भी पढ़ें...जौनपुर: सभी कार्य छोड़ गौवंश संभालने में जुटा सरकारी तंत्र

आयुक्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस शस्त्र लाइसेंसधारी को जितने कारतूस आवंटित किए गए उसकी जांच कर लें कि उसमें उतनी कारतूस खरीदी है या नहीं। अपर जिलाधिकारी ;भू.राजस्वद्ध न्यायालय में पेशकार त्रिभुवन यादव द्वारा फाइलों के सही रखरखाव न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए फाइलों को सही से रखरखाव करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने खतौनी सहित अन्य राज्य अभिलेखागार की पत्रावलियों को सुरक्षित तरीके से रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारीए अपर जिलाधिकारी द्वय आरपी मिश्रए रामआसरे सिंहए उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दूबे उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...उत्तर प्रदेश : जौनपुर में बढ़ते अपराध से प्रमुख सचिव नाराज

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story