×

Jaunpur में खूनी कांड: हैंडिल से पीट-पीट कर मार डाला युवक को, तीन आरोपी गिरफ्तार

Jaunpur News: जौनपुर में नशे में धुत होकर डीजे बजाने को लेकर शराबियों ने एक युवक को राड और इंजन के हैंडिल से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Kapil Dev Maurya
Report Kapil Dev MauryaPublished By Divyanshu Rao
Published on: 19 March 2022 8:42 PM IST
Triple Murder In Patna
X

क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- न्यूजट्रैक)    

Jaunpur News: जौनपुर जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित ग्राम अहिरौली के सोनपुरवा में होली के अवसर पर शराब के नशे में धुत होकर डीजे बजाने को लेकर शराबियों ने एक युवक को राड और इंजन के हैंडिल से पीट-पीटकर हत्या कर दिया है।इस हत्याकांड को लेकर आम जनता और पुलिस के बयान में बड़ा विरोधा भास की स्थिति बनी हुई है। हलांकि इस घटना में पुलिस ने तीन हत्यारो को गिरफ्तार भी कर लिया है। शेष हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

मिली खबर के अनुसार अहिरौली गांव होली के दिन रात में गौतम और गौड़ ने मिलकर राहुल सिंह नामक युवक को राड और इंजन के हैंडिल से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गये। इस घटना को लेकर आम जनता का कथन है कि चुनावी रंजिश को लेकर होली के बहाने शराब पिला कर गौतम और गौड़ जाति के लोंगो ने राहुल की हत्या कर दिया है।


जबकि इस घटना को लेकर पुलिस उप अधीक्षक (सीओ) बदलापुर ने बयान जारी करते हुए बताया है कि होली के दिन सायंकाल हत्यारे और राहुल एक साथ मिल कर छक कर शराब पीये और बाद में डीजे बजाने को लेकर आपस में विवाद किया फिर लगभग पांच छह की संख्या में हत्यारो ने राड और इंजन के हैंडिल से राहुल सिंह पर टूट पड़े और इतना मारे कि वह अधमरा हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान राहुल सिंह की मौत हो गयी है।

पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर नामजद लोंगो के खिलाफ मुअसं 34/22 से धारा 302 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीन हत्यारे उदयराज गौतम, सचिन गौड़ और सनी गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। थानाध्यक्ष महराजगंज ने बताया इस घटना को लेकर मौके पर तनाव की स्थिति देखकर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है मौके पर तनाव है लेकिन शान्ति व्यवस्था कायम है।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story