×

Jaunpur News: अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलनकारियों पर पुलिस ने कसा कानूनी शिकंजा, युवा घरों से हुए फरार

Jaunpur News: युवाओ और छात्रो के खिलाफ अब पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसते हुए विधिक कार्यवाई मुकदमा दर्ज करने का काम शुरू कर दिया है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 19 Jun 2022 9:16 AM GMT (Updated on: 19 Jun 2022 10:04 AM GMT)
Jaunpur News
X

आंदोलनकारियों पर पुलिस ने कसा कानूनी शिकंजा (photo : social media )

Jaunpur News: भारतीय सेना में केन्द्र सरकार द्वारा चार साल की संविदा पर दी जाने वाली नौकरी के लिए घोषित अग्निपथ योजना के खिलाफ जनपद में हिंसात्मक आन्दोलन करने वाले युवाओ और छात्रो के खिलाफ अब पुलिस अब कानूनी शिकंजा कसते हुए विधिक कार्यवाई मुकदमा दर्ज करने का काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में थाना लाइन बाजार पुलिस ने 17 जून की तारीख में मुअसं 224/22 से धारा 147, 148, 323, 342, 307, 336, 427, 353, 283, 435, 186 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का मुकदमा 16 नामजद सहित 120 अज्ञात युवा छात्रो के खिलाफ दर्ज करते हुए अब गिरफ्तारी की कार्यवाई शुरू कर दिया है।

नामजद अभियुक्तो में 1.कमलेश यादव पुत्र लालजी यादव, 2.अखिलेश यादव पुत्र लालजी यादव निवासी कुवरदा थाना लाइन बाजार 3. राहुल यादव पुत्र अज्ञात मो0न0 6307418001 4.आकाश पुत्र रामचन्द्र निवासी पालपुर थाना लाइन बाजार 5. मनीष पुत्र अज्ञात निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार 6. भोला पुत्र हीरा निवासी कुवरदा थाना लाइन बाजार 7. निखिल पुत्र शंकर निवासी सरायरायचंद 8. अंकित पुत्र कमला प्रसाद निवासी सरायरायचंद 9. राकेश पुत्र फजीहत निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार 10. सूरज यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी बरैछाबीर थाना चंदवक 11. विजय कुमार पुत्र अज्ञात निवासी नगौली थाना सुजानगंज 12. पवन कुमार पुत्र अरविन्द निवासी रामदयालगंज थाना लाइन बाजार 13. अनुराग पुत्र साहब निवासी मुहम्मदपुर थाना सरायख्वाजा 14. संदीप पुत्र हीरालाल निवासी पचोखर थाना लाइन बाजार 15. राजू यादव पुत्र जयप्रकाश निवासी करंजाकला थाना सरायख्वाजा 16. रोहित पुत्र विनोद निवासी इब्राहिमाबाद थाना लाइन बाजार का नाम शामिल है। पुलिस का आरोप है कि उपरोक्त द्वारा वाजिदपुर तिराहा पर अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए सड़क जाम किया और सरकारी सम्पत्तियों को क्षति पहुंचाया गया साथ पुलिस बल पर जानलेवा हमला किया गया है।

इसी क्रम में थाना सिकरारा और थाना बदलापुर की पुलिस ने 18 जून 22 को थाना क्षेत्र के जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर लालाबजार और वाराणसी लखनऊ मार्ग पर बदलापुर में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए हिंसात्मक आन्दोलन करते हुए युवा छात्रो द्वारा अपने गुस्से का प्रदर्शन करते हुए सरकारी बसो और पुलिस की मोटरसाइकिलो को आग के हवाले करते हुए अन्य राहगीरो के वाहनो को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही पथराव कर पुलिस जनों को बुरी तरह घायल करने पर पुलिस थाना सिकरारा द्वारा 29 तथा थाना बदलापुर पुलिस द्वारा कुल 41 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 13 मोटर साइकिल वाहन बरामद किये ।

मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू

31 नामजद एवं 150 अज्ञात के खिलाफ मुअसं 145/22 धारा 147,148, 336, 436, 341, 394, 307, 434, 3/4 भादवि 7 सीएलए एक्ट के मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया गया है। इसी तरह थाना सिकरारा पुलिस ने भी उक्त धाराओ के साथ 78 नामजद सहित 250 अज्ञात के विरुध्द मुकदमा दर्ज करते हुए दविशे शुरू कर दिया है अब आन्दोलन कारी घरो को छोड़कर कर फरार हो गये है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के सम्पत्तियो के जप्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दिया है। पुलिस के अधिकारी बताते है कि सर्विलांस टीम और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात उपद्रवियों को हवालात तक पहुंचाया जायेगा।

घटना के बाद घटनास्थल पर आये आईजी वाराणसी एवं मण्डलायुक्त ने पुलिस को शख्त आदेश दिया है कि हिंसात्मक आन्दोलन और आगजनी की घटना को अंजाम देकर जिले की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले सभी अराजक तत्वो को जल्द से जल्द जेल की सीखचों के अन्दर कैद किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं होगी। अधिकारियो का आदेश मिलने के बाद पुलिस आन्दोलन कारियो की तलाश शुरू कर दी है।

इस तरह पुलिस अब आन्दोलन कारियों पर कानूनी शिकंजा कसने के साथ सरकारी सम्पत्तियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एलर्ट मोड में है रेलवे स्टेशन से लेकर रोडवेज और अन्य सभी संवेदनशील स्थानो पर पुलिस एवं पीएसी का पहरा चल रहा है। साथ ही जिन स्थानो पर अहिंसात्मक आन्दोलन हुआ वहां पर भी पुलिस कैम्प कर रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story