×

कोविड 19 से बचाव के लिए उपलब्ध कराए गए चिकित्सकीय उपकरण

भारतीय रेड क्रॉस जौनपुर के तत्वाधान में कोविड 19 से बचाव के लिए आज यहां चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए गए।

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 20 Jun 2021 2:55 PM GMT
Indian Red Cross
X

भारतीय रेड क्रॉस की तरफ से चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराया गया (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Jaunpur News: भारतीय रेड क्रॉस जौनपुर के तत्वाधान में कोविड 19 से बचाव के लिए आज यहां चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस दौरान राज्य मुख्यालय से प​हुंचे रेड क्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष अरुन कुमार सिंह, जिलाधिकारी जौनपुर मनीष वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह, एडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, सीआरओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान लोगों में फेस मास्क, सेनेटाइजर, सोप, हाईजीन किट, काटन बैल्केट, बाल्टी, किचेन सेट, तारपोलीन, मच्छदानी, फेस सील्ड, दस्ताने, टी शर्ट, कैप, पल्स आक्सीमीटर, मेडिकल गाऊन, वेन्टीलेटर, थ्री लेयर मास्क आदि दिए गए। उपरोक्त सामग्री प्राप्त करने के उपरान्त डीएम ने अरुण कुमार सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जौनपुर को आने वाले दिनों में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहे इसके लिये विशेष धन्यवाद।

इसी क्रम मे कोविड निगरानी समूह के 22 ब्लाक के ग्राम प्रधानों व ब्लाक में सेक्रेट्ररी को उनके कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। उन्हें रेड क्रास का मास्क भी पहनाया गया। इस अवसर पर संन्तोष सिंह, अमित गुप्ता, मनोज वत्स, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, अपर चिकित्सा अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित मौजूद रहे।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story