TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर स्थित लाइन बाजार थाना क्षेत्र में तड़तड़ाई गोलियां, एक युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी
Jaunpur News: जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र के कजगांव मार्ग पर स्थित पांडेपुर गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका कांप उठा था। बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए अमित श्रीवास्तव नामक युवक गोली मार दी है।
Jaunpur News: जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र के कजगांव मार्ग पर स्थित पांडेपुर गांव में आज शुक्रवार की सुबह लगभग 08 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका कांप उठा था। बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए अमित श्रीवास्तव नामक युवक को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में असलहा लहराते बिना किसी भय के फरार हो गये। घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजते हुए जांच पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार पान्डेयपुर निवासी अमित श्रीवास्तव पुत्र स्व0 ललित मोहन श्रीवास्तव अपने आवास पर बैठा था। उसी समय एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और उसके पत्नी से पूछां अमित कहां है अमित जैसे आया बदमाश अमित को लक्ष्य करके फायरिंग शुरू कार दिये। गोली अमित के पैर में लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपियों की तलास में जुट गई है। घायल अमित बैंक कर्मचारी बताये जा रहे है।
मिली खबर के अनुसार हमलावर और घायल अमित श्रीवास्तव के बीच जमीन और मकान को लेकर पुरानी रंजिश का विवाद चल रहा है जैसा कि अमित ने अपने बयान से स्पष्ट किया है।हलांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शहरी इलाके की इस बारदात को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दावा किया है कि हमलावर जल्द ही सलाखों के पीछे नजर आयेगे।