Jaunpur News: फर्जी दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

Jaunpur News: उसके कब्जे से एक हैण्डसेट, दो मोबाइल,10 आधार कार्ड भिन्न भिन्न, 3 मोहर पैड के साथ, दो एटीएम कार्ड, एक कार्ड भारत सरकार,1 जोडी वर्दी उ0नि0 पद मय साज सज्जा के सामान सहित वाहन बरामद हुए ।

Kapil Dev Maurya
Published on: 13 Jan 2023 11:48 AM GMT
Jaunpur Police arrested fake inspector
X

Jaunpur Police arrested fake inspector

Jaunpur News: जनपद के थाना रामपुर की पुलिस ने फर्जी दरोगा को नीली बत्ती लगी स्कार्पियों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक हैण्डसेट, दो मोबाइल,10 आधार कार्ड भिन्न भिन्न, 3 मोहर पैड के साथ, दो एटीएम कार्ड, एक कार्ड भारत सरकार,1 जोडी वर्दी उ0नि0 पद मय साज सज्जा के सामान सहित वाहन बरामद हुए। इसके बाद उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।

इस संदर्भ में पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष रामपुर भदोही जौनपुर मार्ग पर पचवल ग्राम के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के कर रहे थे उसी दौरान जनपद भदोही की तरफ से एक स्कार्पियो गाड़ी आती दिखी जिस पर लाल नीली बत्ती लगी हुई थी। जिसे रोककर सम्मान पूर्वक व मर्यादित ढंग से उसमे बैठे कथित पुलिस वाले से पूछ-ताछ किया गया तो अपना नाम शैलेन्द्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्व0 बाबूलाल नि0 ग्राम शीतल टोला पो0 आथर थाना नवानगर जिला बक्सर बिहार प्रान्त बताया।

उक्त व्यक्ति संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पूछताछ में कड़ाई किया तो बताया कि मैं दरोगा की वर्दी पहन कर लाल नीली बत्ती लगी गाड़ी से निकलता हूँ और गाड़ी और वर्दी का उपयोग से रात में रोड पर ट्रको को रोककर चेकिंग के बहाने पैसा वसूली करता हूँ। पहले भी

कई बार रोका गया लेकिन वर्दी व बत्ती का लाभ उठाकर निकल जाता था। पुलिस ने उक्त अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाना रामपुर पर मु0अ0सं0 05/23 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 171 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल प्रेषित कर दिया है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story