×

जौनपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, 3 की मौत से कोहराम, यातायात बाधित

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने 1 घंटे तक सड़क को जाम रखा ।

Kapil Dev Maurya
Published on: 12 April 2021 10:42 AM IST (Updated on: 12 April 2021 11:48 AM IST)
Road Accident
X

सोशल मीडिया से फोटो

जौनपुर: जनपद में भीषण सड़क दुर्घटना ( Road Accident) हुई, जिसमें 3 की मौत हो गई। जौनपुर(Jaunpur) के जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी के पास कार व ई-रिक्शा की जोरदार भिंड़त हुई। दो की घटनास्थल पर तो एक कि इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। ग्रामीणों ने घटना के बाद कार चालक को जमकर पिटाई की, जिसकी हालत भी गंभीर है ।

पुलिस ने कार चालक को किसी तरह से ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल भेजा, उसकी भी हालत गंभीर है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे तक सड़क को जाम रखा ।

बदला गया वाहनों का रास्ता

जिससे लखनऊ-वाराणसी-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway )बाधित रहा और जलालपुर से बसों को केराकत की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा जौनपुर से वाहनों को केराकत की ओर डायवर्ट कर दिया गया इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। आक्रोशित लोगों को समझाने देर रात एसडीएम ने मौके पर पहुँच ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।




ऐसे घटी घटना

जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही एक कार सिरकोनी के पास ई-रिक्शा से उस समय टकरा गई। जब मोड़ पर ई-रिक्शा अचानक हाइवे पर सामने आ गया। जिससे ई रिक्शा पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। रविन्द्र कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी इजरी, सुभाष यादव 35 वर्ष निवासी सेहमलपुर, प्रवेश यादव निवासी इजरी की मौत हो गयी। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कार चलाने वाले शराब के नशे में थे और लापरवाही की चलते ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story