×

Jaunpur News: राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 में पीयू के 10 छात्रों ने किया प्रतिभाग

Jaunpur News: खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन विधानसभा भवन में हुआ जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के 10 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Nilesh Singh
Published on: 30 March 2025 7:26 PM IST
Jaunpur News
X

 Jaunpur News 

Jaunpur News: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन विधानसभा भवन में हुआ जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के 10 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं में दीपशिखा सिंह, अभिनव कीर्ति पाण्डेय, नंदिता सिंह, सुमित सिंह, प्रिया मौर्या, साधना यादव, आकाश यादव, अनुराग ठठेरा, तनवीर अंसारी एवं स्वप्निल सिंह रहे। जनपद स्तरीय युवा संसद 2025 का आयोजन दिनांक 28 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था जिसमें जौनपुर, गाजीपुर एवं अमेठी जनपद के कुल 54 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, प्रो. मनोज मिश्र, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ.शशिकांत यादव आदि लोगों ने भी छात्र छात्राओं को बधाई दिया।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story