×

Jaunpur News: जौनपुर की 298 ग्राम पंचायतें घोषित हुईं टीबी मुक्त, सीएमओ व प्रधानों को जिलाधिकारी ने कियासम्मानित

Jaunpur News: जौनपुर जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले की 1,734 ग्राम पंचायतों में से 298 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया।

Nilesh Singh
Published on: 29 March 2025 9:30 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जौनपुर जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले की 1,734 ग्राम पंचायतों में से 298 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। इस सफलता पर जिलाधिकारी डा. दिनेशचंद्र ने सीएमओ और उनकी टीम को बधाई दी, साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों की भी सराहना की गई।

टीबी मुक्त घोषित होने वाले विकासखंडों की सूची

टीबी उन्मूलन अभियान के तहत रामपुर ब्लॉक से 25, बरसठी से 32, बक्शा से 14, धर्मापुर से 13, डोभी से 10, जलालपुर से 20, करंजाकला से 27, केराकत से 17, मछलीशहर से 16, महराजगंज से 15, मड़ियाहूं से 16, मुफ्तीगंज से 4, रामनगर से 20, सिकरारा से 12, सिरकोनी से 20, सोंधी से 12, सुइथाकला से 10 और सुजानगंज से 15 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया।

दो वर्षों से लगातार टीबी मुक्त 10 ग्राम पंचायतें

जिले की 10 ग्राम पंचायतें लगातार 2023 और 2024 दोनों वर्षों में टीबी मुक्त रहीं। इनमें शामिल हैं:रामपुर ब्लॉक - आकोपुर सपही,सुजानगंज - शेखनगर, बेलवार,जलालपुर - मझगवां खुर्द, कोहारी, आशापुर, कोर्री बरसठी - राघोपुर,महराजगंज - डालूपुर इन पंचायतों सिल्वर कलर की महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि पहली बार टीबी मुक्त घोषित हुईं 288 ग्राम पंचायतों को कांस्य रंग की महात्मा गांधी प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान सीएमओ ने जिले के सभी सीएचओ को निर्देश दिया कि वे अपने आयुष्मान आरोग्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाली पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक जांचें कराएं।

छह निक्षय मित्रों को किया गया सम्मानित

टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान करने में योगदान देने वाले छह निक्षय मित्रों को भी सम्मानित किया गया। इनमें शामिल है ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट,लायंस क्लब,रोटरी क्लब, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, सरजू प्रसाद शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था

2025 में और अधिक पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य

इस कार्यक्रम को जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशासन ने 2025 में और अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story